मुंबई/लखनऊ : ड्रग्स केस (drugs case) में एनसीबी (NCB) ने बॉलीवुड (bollywood) सितारों की कमर तोड़ रखी है। एक के बाद एक हर कई बड़े सितारे एनसीबी के दफ्तर में देखे गए हैं। किंग खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफतारी के बाद से यह मामला ज़्यादा गंभीर हो गया है। इसी बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) को समन (summon) भेजा था। लेकिन वो वक़्त पर वहां नहीं पहुँच पाई थीं। तलब किए जाने पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे कुछ देर पहले ही पूछताछ के लिए एनसीबी पहुंची हैं।
#WATCH | Mumbai: Actor Ananya Panday leaves from her residence for the NCB office as she has been summoned for questioning today pic.twitter.com/t0m2JcViY4
— ANI (@ANI) October 21, 2021
बता दें कि आज सुबह ही एनसीबी की एक टीम अनन्या पांडे के घर पर पहुंची थी। इसके बाद यह टीम शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बंगले मन्नत (Mannat) पहुंची और उनकी मैनेजर से आर्यन खान के बारे में पूछताछ की। इसके साथ ही टीम ने शाहरुख खान से बेटे की कोई और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (electronic device) होने पर जमा करने की बात भी कही। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सामने आया है कि आर्यन के वॉट्सऐप चैट से अनन्या के तार जुड़े हुए हैं।
मालूम हो कि अनन्या पांडेय शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की करीबी दोस्त हैं। अनन्या और आर्यन खान के बीच हुए कुछ चैट एनसीबी के हाथ लग गए हैं। इन्हीं को लेकर पूछताछ के लिए एनसीबी की टीम अनन्या के घर पहुंची थीं।
खबरों के मुताबिक, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ही अनन्या पांडे से पूछताछ कर रहे हैं। अनन्या पांडेय से पूछताछ इनवेस्टिगेटिंग ऑफिसर (Investigating Officer) वीवी सिंह (VV Singh) और एक महिला अधिकारी की मौजूदगी में की जाएगी। समीर वानखेड़े वही अधिकारी हैं जिनकी अगुवाई में मुंबई के क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में रेड की गई थी। जहां से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था।