Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

फिर बढ़ी हवाओं की रफ्तार, ओडिशा से अब सिर्फ 200 किमी दूर है दाना तूफान, 10 लाख लोग होंगे प्रभावित

दाना चक्रवाती तूफान का खतरा बढ़ता जा रहा है। ओडिशा से अब सिर्फ 200 किमी की दूरी पर है दाना तूफान। यह कभी भी ओडिशा की तटों से टकरा सकता है। फिलहाल 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यह आगे बढ़ रहा है।ओडिशा में भद्रक के धामरा में दाना तूफान की वजह से तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश भी हुई है. 25 अक्टूबर के को ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पर पहुंचने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि इससे ओडिशा और बंगाल दोनों राज्यों में करीब 10 लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं।

- Advertisement -

 

दाना तूफान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है. सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं.  समुद्र तट की ओर से जाने से सभी को मना किया गया है. एहतियात के तौर तटीय इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है।

 

तूफान दाना के मद्देनजर पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में गुरुवार रात 8 बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 190 लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा, “हम अब संकट की घड़ी में हैं. चक्रवात दाना निकट आ रहा है, लेकिन बंगाल में हमने कई तूफानों का सामना किया है और इसका भी सामना आत्मविश्वास और धैर्य के साथ करेंगे. बंगाल एक साथ खड़ा होगा और हम जीतेंगे. मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, कृपया सरकार और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी सभी निर्देशों का पालन करें. राज्य सरकार और भारत सरकार की सभी आपदा प्रबंधन मशीनरी अच्छी तरह से तैयार है.”

 

 

पश्चिम बंगाल के इन जिलों में अलर्ट

दाना तूफान की वजह से भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गाय है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल के हावड़ा, हुगली, झाड़ग्राम, उत्तर-24 परगना, दक्षिण-24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर और बांकुड़ा में भारी बारिश होने का अनुमान है.

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें