Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कानपुर: जिम ट्रेनर से थे अवैध संबंध, शादी तय होने से थी नाराज, मारकर DM ऑफिस में गाड़ दिया

यूपी के कानपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कारोबारी की लापता पत्नी की लाश डीएम कंपाउंड से बाहर निकाली गई है। जिम ट्रेनर ने हत्या की थी और लाश को यहां दफना दिया था। पुलिस के मुताबिक महिला और जिम ट्रेनर के बीच अवैध संबंंध थे। जिम ट्रेनर की शादी तय हो गई थी जिससे महिला नाराज थी। वो चाहती थी कि जिम ट्रेनर शादी ना करे। बार-बार शादी ना करने के लिए दबाव बनाने से परेशान जिम ट्रेनर ने उसे किनारे लगाने के लिए उसकी हत्या कर दी और शव को डीएम ऑफिस में ही गाड़ दिया ताकि किसी को कोई शक ही ना हो।

- Advertisement -

 

महिला को अगवा करने और बाद में उसकी हत्या करने के आरोपी जिम ट्रेनर को शनिवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ शुरू हुई। शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को इधर-उधर उलझाने का प्रयास किया। कभी कहा कि शव को गंगा में फेंक दिया है। कभी बोला कि जला दिया है। हालांकि बाद में कड़ी पूछताछ में वो टूट गया और उसने सारी सच्चाई सामने रख दी।

 

पता चला कि आरोपी ने वीआईपी रोड स्थित डीएम कम्पाउंड के ऑफिसर्स क्लब परिसर में ही शव को दफना दिया था। यह सुनते ही अधिकारियों के होश उड़ गए। डीएम कम्पाउंड में लाश होने की खबर मिलते ही पुलिस के भी होश उड़ गए। आनन फानन में फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। गड्ढा खोदकर लाश को बाहर निकाला गया।

 

पति ने पुलिस में दी थी शिकायत

महिला की पहचान सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी के रूप में हुई है। उसका नाम एकता गुप्ता (32)  था। इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। इसके बाद से लौटकर नहीं आई। बाद में राहुल गुप्ता ने जिम ट्रेनर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी और आरोप लगाया कि जिम ट्रेनर विमल सोनी बहला-फुसला कर उनकी पत्नी को कहीं लेते गया है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें