Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने के बाद अब इस टीम से जुड़ेंगे ऋषभ पंत, 50 करोड़ की लगेगी बोली!

दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने के बाद ऋषभ पंत जल्द ही नई टीम से जुड़ सकते हैं। इस बार मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर भी बोली लगेगी। माना जा रहा है कि पंत पर करीब 50 करोड़ की बोली लग सकती है। अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके हिसाब से दो टीम मालिक पंत को खरीदने की रेस में सबसे आगे हैं. पहला चेन्नई सुपरकिंग्स और दूसरा लखनऊ सुपर जायंट्स।

- Advertisement -

 

ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। इसका मतलब है कि अब दिल्ली कैपिटल्स किसी नए कप्तान के साथ आगे बढ़ने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल दिल्ली के नए कप्तान होंगे। दिल्ली पहले से ही इस तैयारी में था। इसकी भनक पंत को लग गई थी और इसीलिए पंत ने खुद को इस टीम से अलग कर लिया है।

 

 

इस खिलाड़ी ने किया खुलासा

सीएसके के लंबे समय तक प्लेयर रहे धोनी के करीबी सुरेश रैना ने खुलासा किया है कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने के बाद अब सीएसके साथ जुड़ सकते हैं। वैसे भी पंत को धोनी का सबसे करीबी बताया जाता है। धोनी के लिए यह आखिरी आईपीएल है। ऐसे में धोनी अपने रिप्लेसमेंट के तौर पर भी ऋषभ पंत को देख रहे हैं। माना जा रहा है कि धोनी की टीम पंत को खरीदने के लिए खजाना खोल देगी। उधर, लखनऊ की टीम ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। ऐसे में लखनऊ की टीम को एक अच्छे कप्तान की जरूरत है। उस खांचे में भी पंत फिट बैठते हैं।

 

ये दो टीमें हैं दौड़ में 

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ऋषभ पंत किस टीम से जुड़ते हैं। लखनऊ और चेन्नई दोनों ही टीमें चाहेंगी कि पंत उनकी टीम का हिस्सा हों। इसके अलावा भी आईपीएल में जितनी टीमें हैं सबके लिए पंत एक अहम खिलाड़ी हैं तो संभव है कि कुछ और टीमें भी पंत के लिए दांव खेलने की तैयारी करें।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स को क्यों छोड़ा पंत ने, दिलचस्प है वजह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें