Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बंटेंगे तो कटेंगे पर यूपी में पोस्टर वार शुरू, अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लग गई नई होर्डिंग

यूपी में पोस्टर वार शुरू हो गया है। उपचुनावों से ठीक पहले पोस्टर वार ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ नई होर्डिंग समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लग गई है। इस होर्डिंग में योगी आदित्यनाथ के बयान बंटेंगे तो कटेंगे पर नया स्लोगन लिखने की कोशिश की गई है।

- Advertisement -

 

दरअसल, सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की फोटो के साथ एक नया पोस्टर चर्चा में है। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस नारे पर पलटवार किया गया है, जिस नारे की इस समय सबसे अधिक चर्चा है। माना जा रहा है कि इस नारे ने हरियाणा चुनाव की भी तस्वीर बदल दी थी। इसी नारे की वजह से बीजेपी ने हरियाणा में अप्रत्याशित जीत दर्ज की थी।

 

दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा चुनाव में कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे। अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक नई होर्डिंग समाजवादी पार्टी की तरफ से लगाई गई है। इस होर्डिंग में इसी बयान पर एक तरह से पलटवार करते हुए लिखा गया है, ‘मठाधीश बांटेंगे और कांटेंगे… पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी।”

 

उपचुनावों में भी बीजेपी को मात देने की तैयारी

बताया जा रहा है कि इस नारे के जरिए पीडीए को अपनी तरफ आकर्षित करने के साथ ही समाजवादी पार्टी कहीं न कहीं योगी सरकार को घेरने की कोशिश में भी है। समाजवादी पार्टी की तरफ से कोशिश यही की जा रही है कि इस उपचुनाव में बीजेपी को इस नारे का फायदा न मिल पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी को अभी भी लग रहा है कि उसे उपचुनाव में बंटेंगे तो कटेंगे नारे का फायदा मिलेगा। बीजेपी के लिए यह उपचुनाव जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि इसे आने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, अखिलेश यादव एक नई रणनीति के तहत बीजेपी को लोकसभा चुनावों की तरह ही उपचुनावों में भी मात देना चाहते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें