Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद आज बीजेपी में शामिल होंगे कैलाश गहलोत

आम आदमी पार्टी को दोहरा झटका लग सकता है। नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने रविवार को मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दिया था। आज यानी सोमवार को वे बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं। कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।

- Advertisement -

 

दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए यह सबसे बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि अरविंद केजरीवाल ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी अब हमारी पार्टी के नेताओं को ईडी और सीबीआई का डर दिखा रही है। जनता सब समझ रही है। चुनावों में वो अपना जवाब बीजेपी को देगी।

 

बता दें कि कैलाश गहलोत को केजरीवाल का बहुत ही खास माना जाता रहा है। वे तीन बार आप सरकार में मंत्री बने।2015 में पहली बार दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री के रूप में उन्होंने शपथ ली थी। हालांकि अब वो अपनी पार्टी से पूरी तरह से खफा हैं। उन्होंने केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए। गहलोत ने कहा कि हम सभी अपनी महत्वाकांक्षाओं में लगे हैं, आम जनता से किए वादे पीछे छूट गए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें