Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: एक और नवजात की मौत, जांच में आग लगने की ये वजह आई सामने

यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग से मरने वाले नवजात शिशुओं की संख्या अब 12 हो गई है। इलाज के दौरान एक और मासूम ने दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही लखनऊ से पहुंची जांच टीम द्वारा साढ़े पांच घंटे की लंबी पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं।

- Advertisement -

 

जांच कर रही टीम की टीम की अध्यक्षता कर रहीं चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक डॉ. किंजल सिंह ने बताया है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट से ही हुआ है। डॉ. सिंह ने कहा कि सबसे पहले एक्सटेंशन कॉर्ड में आग लगी थी। उससे सटे वेंटिलेटर में आग लगने से हादसा बड़ा हो गया।

 

बता दें कि जांच टीम ने यहां हादसे के दिन तैनात कुल 20 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ की। इसके अलावा उन कर्मचारियों से भी पूछताछ हुई जो उस दिन नवजात शिशु  वार्ड में मौजूद थे। इसके अलावा परिजनों से भी जानकारी जुटाई गई। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। इन सभी के आधार पर जो बात सामने आई वह यही थी कि शार्ट सर्किट ही वजह है आग लगने की।

 

इनसे हुई पूछताछ

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर, प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. सुनीता भदौरिया, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप चंदेल, बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ओमशंकर चौरसिया से पूछताछ हुई। उसके अलावा कॉलेज के जेई सुजीत और बिजलीकर्मियों से भी जानकारी जुटाई गई। सबने पूछताछ में एक ही कारण बताया।

 

बिजली विभाग की टीम भी करेगी जांच

चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आखिर शॉर्ट सर्किट किस कारण से हुआ इसके लिए बिजली विभाग की टीम भी जांच करेगी। मेडिकल टीम के साथ बिजली विभाग के एक्सपर्ट अब जाएंगे और सही जानकारी जुटाएंगे कि आखिर क्या कमी रह गई थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें