Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IPL 2025: क्या पैसे के लिए छोड़ी दिल्ली की कप्तानी? ऋषभ पंत ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

आईपीएल (IPL 2025) के लिए मेगा नीलामी शुरू होने वाली है। इस नीलामी में सबकी नजरें देके विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर टिकी हैं। ऋषभ पंत अभी तक दिल्ली टीम के कप्तान थे लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। इसे लेकर कई तरह की अफवाहें जारी हैं। कुछ लोगों का दावा है कि पैसे को लेकर पंत और दिल्ली टीम के बीच बात नहीं बनी। इन सभी अफवाहों के बीच पहली बार पंत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और साफ-साफ बताया है कि आखिर उन्हें दिल्ली टीम ने रिटेन क्यों नहीं किया?

- Advertisement -

 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार काम किया था। इसके अलावा पूरी दुनिया के सबसे विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज भी पंत को माना जाता है। इस समय वे अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में भी हैं। ऐसे में जब दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों ने उन्हें दोबारा टीम में शामिल नहीं किया तो सभी चौंक गए। पंत को कोई कैसे बाहर का रास्ता दिखा सकता है, सबके मन में यही सवाल था। यही वजह है कि इसके बाद कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर देखने को मिलीं।

 

कई लोगों ने यह भी लिखा कि पंत ज्यादा पैसे चाहते थे और टीम के साथ तालमेल इस पर नहीं बन  पाया। अब पंत ने इसे सिर्फ अफवाह बताया है। पंत ने साफ कहा कि पैसे का कोई मामला ही नहीं था। पंत ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”मैं यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था।”

 

 

गावस्कर के बयान पर आई सफाई

दरअसल, पंत की यह सफाई तब सामने आई है जब देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक बातचीत में हाल ही में यह आशंका जताई थी कि पंत को रिटेन नहीं किए जाने के पीछे पैसा वजह हो सकता है। उन्होंने कहा था, ‘कभी-कभी जब खिलाड़ी को रिटेन किया जाना होता है तो फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच फीस के बारे में बात होती है। जैसा कि आप देखा कुछ खिलाड़ी जिन्हें रिटेन किया गया है, उन्हें नंबर-1 रिटेंशन फीस से ज्यादा पैसे मिले। इसलिए मुझे लगता है कि शायद वहां (पंत और दिल्ली के बीच) कुछ असहमति थी.”

 

 

पंत ने दे दिया अपना जवाब

हालांकि गावस्कर ने इस दौरान यह जरूर कहा कि उन्हें लगता है कि दिल्ली ऋषभ पंत को वापस चाहेगी क्योंकि उन्हें एक कप्तान की भी आवश्यकता है।’ इस बारे में तो पंत ने कुछ नहीं कहा है लेकिन इतना जरूर कहा कि उन्हें रिटेन करने या ना करने के पीछे पैसा वजह नहीं है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें