Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

झांसी अग्निकांड : आखिर कैसे लगी आग, किसकी लापरवाही,किसका दोष? घटना की होगी जाँच, 7 दिन में आएगी रिपोर्ट

झांसी अग्निकांड : आखिर कैसे लगी आग, किसकी लापरवाही,किसका दोष? घटना की होगी जाँच, 7 दिन में आएगी रिपोर्ट

Jhansi hospital Fire: झांसी अग्निकांड की जांच के लिए कमेटी गठित, 7 दिन में सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट - The Lallantop

- Advertisement -

झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे को आज पाँचवा दिन हैं। इतने बड़े कांड होने के बाद भी अधिकारीयों पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा हैं। 15 नवंबर के उस दर्दनाक हादसे के बाद भी आज वार्डों में पैनल और तार खुले पड़े हैं। यहां बिजली का काम भी लैब अटेंडेंट और लिफ्ट मैन से कराया जा रहा है।

झांसी अग्निकांड में जांच पर जांच, 12 नवजातों की मौत का जिम्मेदार कौन? - Apna Pradesh 24x7झांसी में हुए भीषण अग्निकांड के बाद महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज चर्चा का विषय बन चुका हैं। वहीं बात करे अग्निकांड में मृतकों की संख्या की तो वह 10 से बढ़ के अब 12 हो गई है। बताते चले, शुक्रवार की रात करीबन 11 बजे झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में भीषण आग लग गई थी, जिसमें मौके पर ही 10 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं मामले में जिलाधिकारी अविनाश कुमार के बयान के अनुसार हादसे में बचाये गये 38 नवजात बच्चों का उपचार किया जा रहा है। और इस भीषण अग्निकांड के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के अनुसार वार्ड में उस वक्त बच्चों की संख्या 49 बताई जा रही हैं।

आखिर कैसे लगी आग

झांसी में 10 नवजातों की मौत: अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं इतनी अधिक क्यों होती हैं? - BBC News हिंदीझांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में लखनऊ से आई अफसरों और विशेषज्ञों की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। चिकित्सकों से लेकर कर्मचारियों तक सब के बयान दर्ज कराए गए, जिससे NICU वॉर्ड में आग लगने के कारण का पता लगाया गया। लगभग 5 घण्टे की जांच के बाद समाने आया कि, घटना वाले दिन बिजली लोड अधिक होने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे वॉर्ड में आग लगी थी। बता दें, इससे पहले मण्डलायुक्त और डीआइजी की जांच में भी हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट ही बताई गई हैं।

मामले की 7 दिन में आएगी रिपोर्ट

Jhansi Medical College Fire Case 75 Minutes Of Investigation Five And A Half Hours Of Interrogation - Amar Ujala Hindi News Live - झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड:75 मिनट जांच... साढ़े पांच घंटेमहारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को हुए अग्निकांड की जांच करने के लिए चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक डॉ. किंजल सिंह ने अपने बयान में बताया कि डीएम और कमिश्नर की रिपोर्ट में साफ बताया गया है कि घटना का मुख्य कारण शार्ट सर्किट ही है। घटना की जाँच चल रही हैं,साथ ही टीम कल भी घटना स्थल पर विजिट करेंगी। घटना स्थल के अलावा वार्ड नंबर 5 में भर्ती बच्चों के परिजनों से बयान दर्ज किए । यह जांच टीम 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट शासन को सौपेगी। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नीकू वार्ड में शुक्रवार को हुए अग्निकांड की जांच करने के लिए चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक डॉ. किंजल सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई 4 सदस्यीय टीम सोमवार को मेडिकल कॉलेज पहुंची ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें