Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में बेहद सुस्त वोटिंग, 288 सीटों पर हो रहा मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सभी 288 सीटों पर एक ही चरण के तहत आज यानी बुधवार को मतदान होना है। रिजल्ट 23 नवंबर को आएंगे। महाराष्ट्र में वोटिंग की रफ्तार बेहद सुस्त है। सुबह 9 बजे तक सिर्फ 6.61 फीसदी मतदान हुआ है। उधर, अकोला में ईवीएम के खराब होने की भी सूचना है।

- Advertisement -

 

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी। उस तरह से मतदान के जो रुझान आ रहे हैं, उसके आधार पर राज्य में कांग्रेस के ही सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनकर आएंगे। महा विकास अघाड़ी की सरकार ही बनेगी, यह काले पत्थर पर सफेद लकीर है।”

 

मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने मतदान के बाद कहा, “मैं मुंबई और महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं से अनुरोध करना चाहूंगा कि कृपया मतदान कीजिए। जिन नेताओं, पार्टियों और जिस गठबंधन ने आपके लिए काम किया है और वो आगे भी काम करना चाहेंगे, उन्हें वोट दें।”

 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र में मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है। मैं महाराष्ट्र के अपने सभी भाई-बहनों खासकर हमारी लाडकी बहनों से ये अपील करता हूं कि बहुत बड़े पैमाने पर वोट करें क्योंकि मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है।”

 

अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने कहा, “हर किसी को वोट डालने का अधिकार है। लोगों को बाहर आकर अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आज एक महत्वपूर्ण दिन है, आप एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं।”

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें