Sambhal Voilence: उत्तर प्रदेश के संभल में धार्मिक स्थल पर हुई हिंसा के मामले में भारतीय जनता पार्टी की नेता और महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में किसी भी प्रकार की गुंडई बर्दाश्त नहीं करेगी। अपर्णा यादव ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सशस्त्र बल की मदद ली जाएगी ताकि शांति व्यवस्था बहाल रखी जा सके।
करहल चुनाव पर साधी चुप्पी
करहल विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछे जाने पर अपर्णा यादव ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर ही बात करेंगी।
शिक्षा में दायित्व की बात
अपर्णा यादव ने कहा कि लड़के और लड़कियों के दायित्वों को समाज के प्रति जागरूक बनाने के लिए प्रदेश सरकार को एक ड्राफ्ट तैयार कर सौंपा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि घर से भाग रहे बच्चों के मामलों में माता-पिता की भूमिका पर भी विचार करना चाहिए। उन्होंने परिवार में संवाद और प्रबोधन की कमी को चिंताजनक बताया।
कुंदरकी उपचुनाव पर प्रतिक्रिया
सपा की हार और भाजपा की जीत पर अपर्णा यादव ने कहा कि यह राष्ट्रीय चिंतन और भाजपा के विकासशील दृष्टिकोण का परिणाम है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का नेतृत्व हमेशा बड़े कद का होता है।
Also Read: Problem Of Air Pollution: वायु प्रदूषण के कारण पश्चिमी यूपी में निपुण परीक्षा स्थगित, स्कूल बंद !