Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Administrative Reshuffle In UP: यूपी में हुआ प्रशासनिक फेरबदल, आईपीएस अतुल शर्मा बने DIG, 3 जिलों में बदले गए DIOS

Administrative Reshuffle In UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईपीएस अधिकारी अतुल शर्मा को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर प्रोन्नति दी है। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी शर्मा को एक जनवरी 2022 से सेलेक्शन ग्रेड और जनवरी 2023 से डीआईजी के पद पर प्रोन्नति दी गई थी, लेकिन विभागीय कार्यवाही के कारण उनकी पदोन्नति पर रोक लगी हुई थी। अब, विभागीय कार्यवाही समाप्त होने के बाद सरकार ने शर्मा को उनकी नई जिम्मेदारी सौंपी है। इस निर्णय का आदेश गृह विभाग के सचिव डॉ. संजीव गुप्ता ने बुधवार को जारी किया।

- Advertisement -

साथ ही, यूपी के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सहारनपुर, आगरा और मुरादाबाद जिलों में नए जिला शिक्षा अधिकारियों (डीआईओएस) की तैनाती की है। सहारनपुर में रेखा, आगरा में चंद्रशेखर और मुरादाबाद में देवेंद्र कुमार पांडेय को डीआईओएस बनाया गया है। इसके अलावा, कई अन्य अधिकारियों को उनके कार्य क्षेत्र में ही तैनाती दी गई है, जबकि कुछ को बेसिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है।

यह प्रशासनिक बदलाव यूपी सरकार के लिए महत्वपूर्ण कदम है, जो विभागीय कार्यों की दक्षता और प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने की दिशा में उठाया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें