Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अनुज अर्जुन मिश्रा कथक अकादमी द्वारा महाकुंभ के शुभ अवसर पर लक्ष्मणपुरी लखनऊ इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ परफॉर्मिंग

अनुज अर्जुन मिश्रा कथक अकादमी द्वारा महाकुंभ के शुभ अवसर पर लक्ष्मणपुरी लखनऊ इंटरनेशनलcccc आर्ट्स-2024 (लिफ्पा2024) का भव्य समारोह आयोजित किया है। जिसमें एडमोंटोन,अल्बर्टा से आए हुए कोरियोग्राफर एंड डायरेक्टर मिस्टर० ब्रायन वेब हैं जो कि बहुत बड़े प्रोडयूसर भी है एडमोंटोन,अल्बर्टा से जो कि काफी सारे इंडो कैनेडियन प्रोडक्शन्स को कनाडा और इंडिया कि प्रस्तुति करते हैं।

- Advertisement -

तथा इस बार कैनेडियन डायरेक्टर और प्रोडयूसर ब्रायन वेब अनुज मिश्रा डांस कंपनी के साथ मिलकर इनफिनिटी प्रोडक्शन को करेंगे ।जिसमें ब्रायन वेब ड्रामा ट्रेज की भूमिका में होंगे और साथ ही साथ इनफिनिटी के अलावा कथक कंटेम्पररी बेस्ड प्रोडक्शन की भी प्रस्तुति होंगी जिसमें कथक नृत्य के साथ साथ कंटेम्पररी और कथक नृत्य को नए आईडिया के साथ सम्मिश्रण प्रस्तुति दी जाएगी। तथा अमेरिका से आए हुए हिंडोल मजूमदार जो कि बहुत प्रसिद्ध तबला वादक प्लेयर है उनका एक सोलो तबला वादन भी होगा तथा इसके उपरान्त प्रांतीय कलाकारों के साथ – साथ राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कलाकारों का संगीत एवम् कथक नृत्य का प्रदर्शन होगा।जिसमें मुख्य रूप से पंडित अनुज मिश्रा एवम् उनकी धर्म पत्नी नेहा सिंह मिश्रा जो कि ब्रेस्ट कैंसर होने के बाद भी अनेक सुंदर कथक नृत्य की विविध संरचनाओं को प्रदर्शित करेंगी। इसके उपरान्त महाकुंभ का महापर्व भी आ रहा है इसलिए इस महोत्सव में शिवोहम नाम की प्रस्तुति अर्थात् भगवान शिव पर आधारित कई लीलाओं का समागम रखा है जिसमें भगवान शिव ने समुद्र मंथन में जिस तरह से हलाहल विष – पान किया था और साथ ही गंगा जी का अवतरण पृथ्वी पर हुआ तो शिव गंगा के बारे में एवम् भागीरथी जी के द्वारा गंगा को लाना पृथ्वी पर, इन दोनों लीलाओं का भव्य और आधुनिक प्रदर्शन होगा और अंत में शक्ति पूजन श्री राम का में श्री राम माँ सीता और लक्ष्मण जी पर आधारित एक सुंदर नृत्य नाटिका का भव्य प्रदर्शन होगा।

जिसमें अकादमी के जूनियर और सीनियर कथक के छात्र छात्राएं भाग लेंगे जिनके नाम इस प्रकार हैं – प्रीतम दास ,विवेक वर्मा,निखिल,पीयूष,अनामिका,कमाल यश्वी,मैत्री, प्रज्ञांशी, प्रेरणा,शुभ सिन्हा,आकृति,नेहा शर्मा,आरती बघेल,आदि कलाकार भाग लेंगे।

तबला वादक में अमेरिका से आए हुए हिंडोल मजूमदार और एडमोंटोन,अल्बर्टा से आए हुए प्रसिध्द सारंगी वादक में डॉ दीपक परमशिवन जी है जो कि प्रसिद्ध सारंगी वादक भी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें