Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज चलाएगा 7550 बसें, शटल बसों में मिलेगी मुफ्त सेवा !

Mahakumbh 2025: अगले महीने से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए रोडवेज प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान कुल 7550 बसों का संचालन किया जाएगा, जिनमें 7000 स्पेशल बसें, 350 शटल बसें और 200 इलेक्ट्रिक सिटी बसें शामिल हैं। खास बात यह है कि मुख्य स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं को शटल बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

- Advertisement -

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि पहले चरण में दो हजार बसों की व्यवस्था की गई है। मौनी अमावस्या पर्व के दौरान 7000 बसें चलाई जाएंगी, जिनमें 6800 साधारण और 200 एसी बसें शामिल होंगी। सभी शटल बसें नई होंगी और उन पर महाकुंभ का लोगो लगाया जाएगा। इन बसों के सुचारू संचालन के लिए रोडवेज के 22 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रयागराज जाने के लिए खास व्यवस्थाएं

मुरादाबाद के सेवा प्रबंधक अनुराग यादव को इस योजना का इंचार्ज बनाया गया है। प्रयागराज जाने वाले सात प्रमुख मार्गों पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीमें तैनात की गई हैं। इन टीमों में प्रवर्तन अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी शामिल होंगे। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में आठ अस्थायी बस अड्डे बनाए गए हैं।

गौरव वर्मा बने मेला अधिकारी

रोडवेज एमडी मासूम अली सरवर ने जानकारी दी कि गौरव वर्मा को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। अस्थायी बस स्टेशनों पर ब्राउजर लगाए जाएंगे, जो मोबाइल डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट के रूप में काम करेंगे। इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज का टोल-फ्री नंबर 18001802877 और व्हाट्सएप नंबर 9415049606 24 घंटे काम करेंगे।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें