यूपी के शाहजहांपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक जीजा ने अपनी साली को मौत के नींद सुला दिया। कर्ज के बदले वह अपने भाई से शादी कराना चाहता था। साली कोमल ने शादी से इनकार किया तो जीजा पर सनक सवार हो गया। फिर उसने बदला लेने के लिए जो किया उसे सुनकर हर कोई सिहर उठा।
साली कोमल की हत्या के पीछे सात लाख रुपये का कर्ज माना जा रहा है। जीजा अंशुल ने कोमल के परिवार से सात लाख रुपये का कर्जा लिया था। कोमल के घरवाले इस कर्जे को वापस करने की लगातार मांग कर रहे थे। कर्जा ना लौटाना पड़े इसके लिए वह चाहता था कि बिना दहेज लिए छोटे भाई की शादी कोमल से करा दे।
कोमल इसके लिए राजी नहीं हुई। कोमल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी जबकि अंशुल का भाई कम पढ़ा लिखा था। कोमल की बहन ने अंशुल से प्रेम विवाह किया था। लेकिन अंशुल अब कोमल के जायदाद को हड़पना चाहता था। इसके लिए उसने सोचा कि कोमल की शादी छोटे भाई से हो जाएगी तो कर्ज भी बच जाएगा और जमीन जायदाद भी बाद में हमारे नाम हो जाएगा।
कोमल के मना करते ही अंशुल को लगा कि उसके सारे सपने टूट जाएंगे। इस कारण उस पर खून सवार हो गया। उसने साली कोमल से कहा कि अब उसका काम तमाम। फिर मौका देखकर जब कोमल घर में अकेली थी वह घुसा और चाकू मारकर कोमल की हत्या कर दी।