Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow News: बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी, पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो फरार!

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में सोमवार सुबह पुलिस और बैंक में सेंधमारी करने वाले चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य फरार हो गए। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह चोर इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर को तोड़कर करोड़ों रुपये की चोरी में शामिल थे।

- Advertisement -

मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट इलाके में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी संदिग्ध कारों को रोकने का प्रयास किया गया। इसी दौरान कार में बैठे एक युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बिहार के मुंगेर निवासी अरविंद कुमार के पैर में गोली लगी। मौके से एक सफेद रंग की बिना नंबर की कार और 315 बोर का कट्टा बरामद किया गया है।

बैंक प्रशासन की लापरवाही आई सामने

चोरी के इस मामले में बैंक प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है। बैंक में न तो सुरक्षा गार्ड था और न ही सीसीटीवी कैमरे सही दिशा में लगे थे। केवल एक कैमरे में ही चोरों की फुटेज कैद हो पाई है। इसके अलावा चोरों ने बैंक के अलार्म सिस्टम के तार काट दिए थे, जिससे अलार्म बजा ही नहीं।

चोरों ने सुरक्षा खामियों का उठाया फायदा

पुलिस की जांच में सामने आया है कि बैंक का अलार्म सिस्टम शायद पहले से ही खराब था। जानकारों का कहना है कि अलार्म सिस्टम में छेड़छाड़ के दौरान भी यह एक्टिव हो जाना चाहिए था। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की 50 से अधिक फुटेज खंगाली हैं और फरार बदमाशों की तलाश जारी है। बता दे, यह वारदात बैंक प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। बैंक की कमजोर सुरक्षा का फायदा उठाते हुए चोरों ने आसानी से लॉकर तोड़ा और करोड़ों की चोरी कर भाग निकले।

Also Read: महाकुंभ स्नान के बाद घर पर जरूर लाइएगा ये चीजें, हर पल बनी रहेगी खुशहाली

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें