Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

MTV Hustle 4: रैपर लैश्करी बने विजेता, सियाही ने जीता ‘ओजी हसलर’ का खिताब!

MTV Hustle 4: भारत के मशहूर रैप रियलिटी शो ‘एमटीवी हसल 4: देसी हिप-हॉप’ को आखिरकार अपना विनर मिल गया है। रागा रेजर्स टीम के लैश्करी ने अपने शानदार प्रदर्शन और दमदार रैप से सभी का दिल जीतते हुए देसी हिप-हॉप चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं, इस सीजन की ‘ओजी हसलर’ का खिताब सियाही ने जीता।

- Advertisement -

ग्रैंड फिनाले में लैश्करी ने अपने शानदार रैप के जरिए जजों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फाइनल में उनके मुकाबले में धार्मिक, नाम सुजल, सियाही, 99साइड और विचार जैसे प्रतिभाशाली प्रतियोगी शामिल थे, लेकिन लैश्करी ने अपनी मेहनत और हुनर से बाजी मार ली।

लैश्करी की भावुक स्पीच

विजेता बनने के बाद लैश्करी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “एमटीवी हसल 4 जीतना मेरे जीवन का सबसे बड़ा बदलाव है। इस मंच ने मुझे अपने हुनर को निखारने और दर्शकों का अपार प्यार पाने का मौका दिया। खासतौर पर रागा सर ने मुझे खुद को बेहतर बनाने में मदद की। यह ट्रॉफी मेरी कड़ी मेहनत का प्रमाण है।” उनकी इस भावुक स्पीच ने जज रफ्तार और इक्का समेत सभी को भावुक कर दिया।

ग्रैंड फिनाले में सितारों का जमावड़ा

ग्रैंड फिनाले में रफ्तार बतौर जज वापसी करते नजर आए, जबकि बादशाह, राजा कुमारी, किंग और सीजन 1 की विजेता एम जी बेला ने शो की रौनक बढ़ाई। इसके अलावा सीधे मौत, नैजी, रियार साब और संबाता जैसे मशहूर रैपर्स भी फिनाले में मौजूद रहे। होस्ट तल्हा सिद्दीकी और जिजी ने अपनी होस्टिंग से माहौल को और भी दिलचस्प बना दिया।

Also Read: Paatal Lok Season 2: 17 जनवरी को खुलेगा ‘पाताल लोक’ का दरवाजा, नया पोस्टर जारी!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें