Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

“दलबदलू लोगों को पार्टी में शामिल करके अपना ही घाटा करवा रहे” मायावती ने सपा पर साधा निशाना

लखनऊ

- Advertisement -

बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर (Twitter) अकाउंट से लगातार कई ट्वीट (Tweet) करके अपनी विपक्षी समाजवादी पार्टी (Samajvadi Party) पर निशाना साधा है। उन्होंने सपा (SP) पर तंज कसते हुए कहा कि बीएसपी (BSP) और अन्य पार्टियों से निकाले गए लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करने से उनके कुनबे या फिर जनाधार में कोई फायदा नहीं होने वाला है, बल्कि इससे उनको नुकसान उठाना पड़ेगा। सपा पार्टी ऐसे दलबदलू और स्वार्थी लोगों को अपने साथ लाकर अपनी ही पार्टी के लोगों को निराश कर रही है, जिससे उनके अंदर काफी आक्रोश भी है। इस बार सपा को अंदर ही अंदर बड़ा घाटा होने वाला है। मायावती ने आगे कहा कि बीएसपी के लोग दूसरी पार्टी के लोगों को टिकट नहीं देंगे बल्कि उनकी जगह अपनी ही पार्टी के लोगों को टिकट देकर उनको आगे लाएगी और यही उचित रहेगा।

फोटो : ट्विटर

मायावती (Mayawati) ने एक और ट्वीट में भाजपा (BJP) की केंद्र सरकार (Central Government) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास’ को लोग जुमला ना मानकर इस पर कैसे विश्वास करें जब देश में किसान तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लम्बे समय से तीव्र आंदोलित एवं आक्रोशित भी हैं। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने तीन साल में पहली बार उत्पाद कर थोड़ा घटाकर लोगों को इस बार दिवाली पर कुछ राहत का तोहफा दिया है। उसी प्रकार दिवाली के बाद ही सही यदि तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर केंद्र सरकार देश के किसानों को भी दिवाली का तोहफा दे देती है तो यह बेहतर ही होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें