Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Delhi Assembly Elections: साफ-सुथरी राजनीति की ओर कदम, बसपा ने दागी नेताओं को टिकट न देने का किया फैसला!

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने स्वच्छ और निष्पक्ष राजनीति की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दागी छवि वाले नेताओं को टिकट न देने का ऐलान किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने निर्देश दिया है कि पार्टी साफ-सुथरी छवि वाले नेताओं, खासकर महिलाओं और युवाओं को चुनावी मैदान में उतारे। इस बार चुनाव में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी को 50% तक बढ़ाने की योजना है।

- Advertisement -

महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता

बसपा ने दिल्ली में टिकट वितरण और संगठन में महिलाओं और युवाओं को प्रमुखता देने की रणनीति बनाई है। मायावती का मानना है कि नई और स्वच्छ छवि वाले चेहरे पार्टी की छवि को सुधारेंगे और अन्य दलों को चुनौती देंगे।

दागी छवि से दूरी, आप को चुनौती देने की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, दागी नेताओं को टिकट न देकर बसपा अन्य दलों को भी दबाव में लाने की कोशिश कर रही है। स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों के जरिए पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) और अन्य दलों के सामने एक मजबूत विकल्प पेश करना चाहती है।

आकाश आनंद करेंगे चुनावी मुहिम की शुरुआत

बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद आगामी 5 जनवरी को दिल्ली के कोंडली स्थित अंबेडकर पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पार्टी अपनी चुनावी मुहिम का आगाज करेगी। इसके साथ ही, कई पूर्व सांसदों को भी चुनावी मैदान में सक्रिय किया गया है।

मायावती ने नए साल पर दिया संदेश

नए साल के मौके पर मायावती ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सरकारों को स्वार्थ और संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार को जनहित और गुड गवर्नेंस पर ध्यान देना चाहिए। देश में गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा और पलायन जैसी समस्याओं का समाधान सरकारों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

जनहित पर फोकस जरूरी

मायावती ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़ी आबादी वाले प्रदेश में सरकार की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। जनता को उनकी मेहनत का सही फल मिले, इसके लिए सरकारों को जातिवाद और सांप्रदायिक राजनीति से बचते हुए सही नीयत से काम करना होगा।

Also Read: लखनऊ हत्याकांड: फेमस होने की ख्वाहिश में अशद ने मां-बहनों की हत्या कर बनाया वीडियो, बस्ती वालों पर लगाए गंभीर आरोप!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें