Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कन्नौज रेल हादसा में बड़ा खुलासा, मौके से भाग निकला था ठेकेदार, इस कारण से गिरी छत

यूपी के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर हुए बड़े हादसे में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। निर्माणकार्य के दौरान शटरिंग टूटने से 150 फीट लंबा लिंटर ढह गया था जिसमें 40 से अधिक मजदूर दब गए थे। बताया जा रहा है कि लिंटर गिरते ही ठेकेदार मौके से फरार हो गया था। मलबे में अभी भी कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 26 मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जा चुका है। इसमें सात गंभीर रूप से घायल हैं।

- Advertisement -

 

बताया जा रहा है कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में कंक्रीट का 40 फीट ऊंचा ढांचा तैयार किया गया। ढांचे पर 7500 वर्ग फीट में लिंटर ढाला गया था। निर्माण कार्य देवरिया की आशुतोष इंटरप्राइजेज कंपनी कर रही है। हादसे के वक्त ठेकेदार रामविलास रॉय मौजूद था, लेकिन हादसा देखकर भाग निकला।

 

फिलहाल पुलिस आरोपी ठेकेदार के तलाश में जुटी है। गंभीर घायलों को दो-दो लाख और मामूली घायल मजदूरों को 50- 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। हादसे की अहम वजह ये है कि मौके पर साइट इंजीनियर और रेलवे का डिजायन इंजीनियर मौजूद नहीं थे। इसके अलावा मजदूरों के पास सुरक्षा उपकरण भी नहीं थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें