Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Maha Kumbh Incident: गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने जताई गहरी संवेदना, प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं

Maha Kumbh Incident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आज सुबह हुई एक भयानक भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के घायल होने और कुछ की मौत की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

- Advertisement -

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “महाकुंभ में हुए दुःखद हादसे से अत्यंत व्यथित हूं। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन घायलों को अस्पतालों में उपचार दे रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं।”

पीएम मोदी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में जिन श्रद्धालुओं ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रहा है और मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बात की है।”

उन्होंने आगे कहा, “मौनी अमावस्या के दिन अधिक भीड़ होने के कारण यह हादसा हुआ। स्नान की प्रक्रिया में कुछ समय के लिए रुकावट आई थी, लेकिन अब वह सुचारू रूप से चल रही है।”

यह हादसा महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ की वजह से हुआ, जब लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे थे। प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिया है और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें