Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा इतिहास और इमारतें, शेख हसीना ने दिया करारा जवाब

New Delhi: बांग्लादेश में हाल ही में हुए हिंसक प्रदर्शनों ने देश को हिला कर रख दिया। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की, साथ ही बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर रहमान के स्मारक और उनके भित्ती चित्रों को भी नुकसान पहुँचाया।

- Advertisement -

यह तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं उस समय हुईं जब शेख हसीना डिजिटल माध्यम से देशवासियों को संबोधित करने वाली थीं। शेख हसीना ने अपने बयान में कहा, “वो एक इमारत को ध्वस्त कर सकते हैं, लेकिन इतिहास को नहीं। इतिहास अपना बदला लेता है।”

बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने ढाका विश्वविद्यालय में शेख मुजीबुर रहमान का नाम मिटा दिया और चटगांव में उनके खिलाफ मशाल जुलूस भी निकाला। इसके अलावा, मेमनसिंह और रंगपुर जैसे शहरों में भी मुजीबुर रहमान के चित्रों को क्षति पहुँचाई गई।

इस हिंसा और तोड़फोड़ से शेख हसीना और उनके समर्थकों को गहरा झटका लगा है, लेकिन उनका यह स्पष्ट संदेश है कि इतिहास कभी नहीं मिटता, और उसे बदलने की कोशिश करने वाले कभी सफल नहीं हो सकते।

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस और विपक्ष पर किया तीखा हमला, बोले ‘आज कांग्रेस को मजबूरन जय भीम बोलना पड़ रहा’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें