Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महाकुंभ 2025 में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान: सीएम योगी ने साझा किया आंकड़ा

प्रयागराज 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ का भव्य आयोजन आज महाशिवरात्रि के अवसर पर समापन की ओर अग्रसर हो रहा है। इस पवित्र महाकुंभ में 13 जनवरी 2025 को आरंभ होकर 45 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक पर्व में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आंकड़े की जानकारी देते हुए कहा कि यह आयोजन विश्व इतिहास में अभूतपूर्व और अविस्मरणीय है। उन्होंने इस महासमागम को मानवता का ‘महायज्ञ’ और आस्था, एकता तथा समता का महापर्व बताया।

सीएम योगी ने अपने संदेश में लिखा, “पूज्य अखाड़ों, साधु-संतों, महामंडलेश्वरों और धर्माचार्यों के आशीर्वाद से यह आयोजन दिव्य और भव्य बनकर विश्व को एकता का संदेश दे रहा है।”

सीएम ने इस आयोजन के सुव्यवस्थित संचालन के लिए महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, स्वच्छताकर्मियों, गंगा दूतों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और सभी विभागों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने खासतौर पर प्रयागराज वासियों का धन्यवाद किया जिनके धैर्य और आतिथ्य सत्कार ने इस आयोजन को सफल बनाया।

इस अवसर पर सीएम योगी ने सभी श्रद्धालुओं और कल्पवासियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा, “माँ गंगा, भगवान बेनी माधव आप सबका कल्याण करें।”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें