Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow News: कानपुर-लखनऊ रूट पर 32 ट्रेनों का संचालन 42 दिनों तक रहेगा बंद, यात्रियों को होगी परेशानी

Lucknow News: उत्तर मध्य रेलवे ने कानपुर-लखनऊ रूट पर चलने वाली 32 ट्रेनों के संचालन को बंद करने का अहम फैसला लिया है। ये ट्रेनें 30 मार्च के बाद ही चल सकेंगी। रेलवे का यह निर्णय गंगा पुल पर ट्रैक मरम्मत के कार्य के कारण लिया गया है। इस दौरान यात्रियों को 42 दिन तक ट्रेनों की कमी का सामना करना पड़ेगा।

- Advertisement -

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लखनऊ मंडल के तहत गंगा पुल पर आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाएंगे। इस दौरान रेलखंड को 9 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा, जिससे यातायात प्रभावित होगा। इसके अलावा, कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है।

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह ‘मेगा ट्रैफिक ब्लॉक’ लिया गया है, जो 20 मार्च से 1 मई तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर और नीलांचल सहित 74 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की गति को सुधारने के लिए पुल की मरम्मत कार्य की आवश्यकता थी।

इस फैसले से यात्रियों को होली के बाद की अवधि में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि रेलवे ब्लॉक की वजह से ट्रेनें समय से नहीं चल पाएंगी।

Also Read: Sambhal News: शाही जामा मस्जिद की दीवारों पर पुताई कार्य शुरू, 8 अप्रैल को अगली सुनवाई

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें