Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बृजभूषण शरण सिंह का राज ठाकरे को चुनौती: ‘उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगी तो रामलला के दर्शन नहीं करने दूंगा’

Unnav: यूपी के उन्नाव में पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राज ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि जब तक वह उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगेंगे, तब तक उन्हें रामलला के दर्शन नहीं करने दिया जाएगा।

- Advertisement -

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में काम करने वाले उत्तर भारतीयों, खासकर मजदूरों और ठेले वालों को परेशान किया। कांग्रेस ने हमेशा राज ठाकरे को सुरक्षा प्रदान की थी।” उन्होंने यह भी कहा कि जन्म से हर व्यक्ति शूद्र होता है, लेकिन कर्म से जातियां बनती हैं।

साक्षी महाराज के होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि समाज में जात-पात से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर दर्शन के इच्छुक लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं, और वह उनकी पूरी व्यवस्था करेंगे, चाहे वह रुकने, खाने या अन्य किसी सहायता की बात हो।

बृजभूषण शरण सिंह ने देश के महापुरुषों के प्रति अपमानजनक बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसे बयान देने वालों को सरकार को सुरक्षा हटा लेनी चाहिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें