Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ममता बनर्जी के योगी पर बयान पर भड़कीं अपर्णा यादव, कहा- “बूढ़ी हो गई हैं, इसलिए कर रही हैं ऐसी बातें”

Live UP News24 Desk: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। दरअसल, हाल ही में ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके जवाब में अपर्णा यादव ने यह बयान दिया।

- Advertisement -

अपर्णा यादव ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, “वह एक सम्मानजनक पद पर हैं, उनसे ऐसी भाषा और बयान की उम्मीद नहीं थी। जब कोई व्यक्ति बूढ़ा होने लगता है, तो वह ऐसी बातें करता है। ममता बनर्जी आजकल मानसिक तनाव में हैं और बंगाल की स्थिति भी काफी बिगड़ी हुई है, इसलिए वह इस तरह के विवादास्पद बयान दे रही हैं।”

अपर्णा ने यह भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने न सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे, बल्कि उत्तर प्रदेश की जनता को भी गलत तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “जनता बहुत समझदार है। वह सबकुछ देख रही है और समय आने पर सही फैसला लेगी।”

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने कोलकाता में इमामों की एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर निशाना साधा था। उन्होंने योगी को “सबसे बड़ा भोगी” बताते हुए कहा था कि महाकुंभ में भगदड़ से कई लोगों की जान गई, यूपी में मुठभेड़ों में हत्याएं हो रही हैं, और वहां रैलियों की आजादी तक नहीं है।

वहीं, मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इस मुद्दे पर ममता सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है और राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें