Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Weather for April 18: भीषण गर्मी से बेहाल होंगे कई शहर, उत्तराखंड में येलो अलर्ट और बारिश की चेतावनी

Live UP News24 Desk: देश के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी अपने चरम पर है। शुक्रवार, 18 अप्रैल को भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है। दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, दिल्ली में लू का असर कम हो गया है लेकिन तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आई है।

- Advertisement -

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा। नोएडा में अधिकतम तापमान 36 डिग्री, गाजियाबाद में 35 डिग्री, लखनऊ में 39 डिग्री और जयपुर में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, भोपाल और बेंगलुरू में भी गर्मी चरम पर रहेगी, जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो मुंबई में 33 डिग्री, पटना में 37 डिग्री, प्रयागराज और कोलकाता में 40 डिग्री, अहमदाबाद में 41 डिग्री, कानपुर में 38 डिग्री और वाराणसी में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा सकता है।

दूसरी ओर, पहाड़ी राज्यों में मौसम ने करवट ली है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

इसके अलावा, चंडीगढ़ में भी 18 अप्रैल को बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को मौसम को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहावना हो सकता है, लेकिन वहां भी सुरक्षा को नजरअंदाज न करें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें