Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP Elections 2022 : कांग्रेस विधायक अदिति सिंह व बसपा की वंदना सिंह ने थामा भाजपा का दामन

लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही सभी सियासी दल अपने-अपने दांव पेंच भी लगाना शुरू कर चुके हैं। इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली (Raebareli) से कांग्रेस विधायक (MLA) अदिति सिंह (Aditi Singh) ने विरोधी पार्टी भाजपा (BJP) में शामिल हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर आजमगढ़ (Azamgarh) के सगड़ी (Sagdi) से बसपा (BSP) की विधायक (MLA) वंदना सिंह (Vandana Singh) ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने दोनों को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलवाई।

फोटो : इंटरनेट

बता दें भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (SD Singh) ने कहा कि रायबरेली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को अदिति सिंह टक्कर देंगी और आजमगढ़ में वंदना सिंह सपा (SP) के विरुद्ध खड़े होकर उनको चुनौती देंगी। कार्यक्रम में भाजपा सांसद विनोद सोनकर (Vinod Sonkar), ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी (Laxmikant Bajpai), प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कमेटी के सदस्य दयाशंकर सिंह (Daya Shanker Singh), हिमांशु दुबे और अभय प्रताप सिंह (Abhay Pratap Singh) भी मौजूद थे।

फोटो : विधायक अदिति सिंह

वहीं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) ने कहा कि सभी कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, अब कांग्रेस में बचा ही कौन है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा पार्टी उन्हें जहां से भी टिकट देगी, वे वहां से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं। आपको बता दें कि अदिति सिंह के पति अंगद सिंह (Angad Singh) पंजाब (Punjab) की भगतसिंह नगर (Bhagat Singh Nagar) सीट से कांग्रेस विधायक हैं। उनके बारे में सवाल पूछे जाने पर अदिति ने कहा कि यह उनका निर्णय है कि वह कहां रहना चाहते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें