Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Mathura : लोहे की जंजीरों में जकड़ किसानों ने किया प्रदर्शन, छाता शुगर मिल चलाने की मांग को लेकर निकाली ट्रैक्टर रैली

लखनऊ/मथुरा

- Advertisement -

रिपोर्ट : बादल शर्मा

प्रदेश के जनपद मथुरा में बुधवार को सर्वदलीय किसान संघर्ष समिति ने छाता सुगर मिल को चालू कराने के लिए ट्रैक्टर रैली निकाली। रैली में भाकियू टिकैत के पदाधिकारी भी शामिल रहे। किसान छाता तहसील के प्रांगण में एक दिसम्बर से लगातार इस मुद्दे पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रैक्टर रैली ग्राम सेमरी से आरंभ होती हुई राष्ट्रीय राजमार्ग पर छाता कस्बा पहुंची। नगर भ्रमण करने के बाद तहसील मुख्यालय पर रैली का समापन हुआ। इस मौके पर किसान नेताओं द्वारा लोहे की जंजीर डालकर सरकार के प्रति अपना आक्रोश जताया। किसानों के इस ट्रैक्टर रैली के प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।

वहीं इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमान पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह द्वारा संभाली गई। ट्रैक्टर रैली के बाद धरना स्थल पहुंचे सभी किसान नेताओं ने धरने को संबोधित किया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह परिहार द्वारा किसानों को आह्वान करते हुए कहा कि वह शुगर मिल चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जब तक चीनी मिल चालू नहीं होती किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके इस आंदोलन में उनके साथ रहेंगे और यह धरना तब तक चलता रहेगा जब तक छाता शुगर मिल चालू नहीं हो जाती वही किसान नेता चंद्रपाल सिंह ने बताया कि हमने अभी शासन प्रशासन को 12 दिन का समय दिया है या तो सरकार हमें 400 करोड़ रुपए का बजट दे अन्यथा यह धरना प्रदर्शन 12 दिन बाद छाता शुगर मिल के मैदान में जब तक किया जाएगा जब तक छाता शुगर मिल चालू नहीं हो जाती।

20 को आ सकते हैं राकेश टिकैत

धरने के दौरान एक कमेटी भी बनाई गई। वही कमेटी ने फैसला लिया कि आने वाली 20 दिसंबर से पहले छाता तहसील में किसानों के धरने पर भारतीय किसान यूनियन से राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचेंगे और उनके धरना प्रदर्शन को संबोधित करेंगे इस अवसर पर अन्य किसान नेताओं ने भी धरने को संबोधित किया। इस अवसर पर किसान नेता बुद्धा सिंह प्रधान, प्रहलाद चौधरी, ठाकुर मुरारी सिंह सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर रैली को समर्थन देने के लिए छाता क्षेत्र सहित जनपद भर के अन्य गांव से भी भारी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें