Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भाजपा व बसपा को लगा तगड़ा झटका, विनय शंकर तिवारी व जय चौबे ने ज्वाइन की सपा

लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही यहां की राजनीति का पारा भी चढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को भाजपा व बसपा के कई बड़े नेताओं ने समाजवादी पार्टी (SP) का दामन थाम लिया है। आपको बता दें कि पूर्वांचल क्षेत्र के जाने-माने ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी (Hari Shankar Tiwari) के पुत्र विनय शंकर तिवारी (Vinay Shankar Tiwari) (विधायक चिल्लूपार) व कुशल तिवारी (Kushal Tiwari) (पूर्व सांसद बसपा) ने सपा ज्वाइन कर ली है। साथ ही गणेश शंकर पांडेय (Ganesh Shankar Pandey) (पूर्व सभापति), जय चौबे (Jai Chaubey) (भाजपा विधायक), संतोष पांडेय (Santosh Pandey) (ब्लाक प्रमुख) ,संजय दीक्षित (Sanjay Dixit) (बसपा) व समीर त्रिवेदी (Sameer Trivedi) (बसपा) सहित कई नेताओं ने आज समाजवादी पार्टी से हाथ मिला लिया है। इसके साथ ही पायल किन्नर (Payal Kinnar) ने भी सपा ज्वाइन कर ली है और पार्टी ने उनको समाजवादी पार्टी किन्नर महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

समाजवादी पार्टी का सामना कोई नहीं कर पाएगा : अखिलेश

बता दें कि राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्तिथ समाजवादी पार्टी कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने भेदभाव के साथ काम किया है। लोगों की जाति व धर्म के आधार पर काम किया है। सबका हक़ छीनने का काम कर रही भाजपा (BJP) सरकार। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी का सामना कोई नहीं कर पाएगा और प्रदेश से भाजपा सरकार का सफाया होना निश्चित है। किसानों को लेकर अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों का अपमान किया और उनकी हत्या की है। अन्नदाता कैसे खुश हो जब आय तो दोगुनी हुई नहीं पर महंगाई दोगुनी जरूर हो गई। उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार का मुफ्त टैबलेट व स्मार्टफोन देने का वादा झूठा है। साथ ही प्रदेश के सीएम पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि परिवार वाले ही समझ सकते हैं परिवार का दुःख।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

बताते चलें कि अखिलेश यादव ने कहा कि उनके सत्ता में आते ही प्रदेश की बेकार कानून व्यस्था को दुरुस्त किया जाएगा। गरीबों को मुफ्त खाना दिया जाएगा और सभी विभागों में लंबित भर्तियों का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब योगी सरकार से ऊब चुकी है और 2022 में योग्य सरकार आएगी, योगी सरकार नहीं।

बोलने पर भी है पाबंदी : विधायक विनय शंकर

विनय शंकर तिवारी (विधायक चिल्लूपार)

साथ ही पूर्वांचल के जाने-माने नेता हरिशंकर तिवारी के पुत्र व चिल्लूपार से विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोकतंत्र के लिए नहीं बल्कि राजतंत्र के लिए सरकार बनाई थी। इस सरकार ने लोगों के बोलने पर भी पाबंदी लगा दी है। अगर उनके खिलाफ कुछ बोला या लिखा गया तो उसको जेल में डाल दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा किये गए कार्यों पर सिर्फ अपने नाम की शिला लगवा रही है प्रदेश सरकार। महंगाई की मार की वजह से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

पूर्वांचल में है हरिशंकर तिवारी का जलवा

ऐसा माना जा रहा है कि पूर्वांचल इलाके में सालों से चली आ रही ब्राम्हण बनाम ठाकुर की राजनीति के चलते ही तिवारी परिवार ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है। पूरे पूर्वांचल क्षेत्र के ब्राम्हणों में हरिशंकर तिवारी का बहुत अच्छा प्रभाव माना जाता है। वहीं अखिलेश यादव को भी कई दिनों से एक नामी ब्राह्मण चेहरे की तलाश थी, जो अब जाकर पूरी हुई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें