Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गाँधी पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद कालीचरण बाबा का रौद्ररूप, बोले-‘मुझे मृत्युदंड भी स्वीकार’

लखनऊ/रायपुर

- Advertisement -

यूँ तो आपने नेताओं द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान तो बहुत बार सुने होंगे। पर आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे बयान के बारे में जो किसी राजनेता नहीं बल्कि एक संत ने दिया है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में आयोजित धर्म संसद में संत कालीचरण (Kalicharan) ने देश के राष्ट्रपिता (Father Of Nation) महात्मा गांधी (Mahatama Gandhi) पर अपमानजनक बयान दे डाला व अपशब्द तक कह डाले। साथ ही उन्होंने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की जमकर तारीफ भी की। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज करवाई गई है। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह माफ़ी मांगने से साफ इंकार कर रहे हैं और उन्होंने कहा है कि उन्हें इसका कोई पश्चाताप नहीं है।

संत कालीचरण

बता दें कि संत कालीचरण (Saint Kalicharan) ने कहा कि उन्हें इसका कोई पश्चाताप नहीं है और वह इसके लिए किसी भी प्रकार की सजा भुगतने को तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे मृत्युदंड भी स्वीकार है। फांसी पर भी चढ़ा दोगे तो भी मेरे सुर नहीं बदलेंगे। धर्म की रक्षा और राष्ट्र को बचाने के लिए वे फांसी पर भी चढ़ने को तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश करोड़ों सालों से है। 200 साल पहले आया व्यक्ति कैसे राष्ट्रपिता हो सकता है। अपने दूसरे वीडियो में भी उन्होंने नाथूराम गोडसे की तारीफ की और उनको साष्टांग प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि महात्मा का दर्जा गाँधी को नहीं बल्कि नाथूराम गोडसे को देना चाहिए।

आपको बताते चलें कि रायपुर के रावणभाठा मैदान में रविवार को धर्म संसद के आयोजन के दौरान संत कालीचरण ने अपने वक्तव्य में महात्मा गाँधी के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे को प्रणाम करते हुए उनकी जमकर तारीफ की थी। यह वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में उनकी जमकर आलोचना हुई थी और सियासी पारा भी ऊपर चढ़ गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam) ने सिविल लाइन व नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे (Pramod Dubey) ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन कालीचरण यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इस वीडियो में महात्मा गाँधी के साथ-साथ जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) पर भी टिप्पणी की गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें