Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Odisha Train Accident: लाशों के बीच मिला जिंदा शख्स, होश आया तो हाथ हिलाकर कहा- ‘मैं जिंदा हूं, पानी पिला दो…’ 

ओडिशा में 2 जून को हुए ट्रेन हादसे से पूरा देश सहम सा गया है। 2 जून को शाम 7 बजकर 10 मिनट पर ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनें एक-दूसरे से टकरा गईं, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। एक हजार से ज्यादा घायल हुए। हालांकि, अब दो-ढाई सौ के आसपास घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं इस ट्रेन हादसे के बाद शवों को स्कूल के एक कमरे में रखा गया था। जहां से एक युवक जिंदा मिला है। उस लाशों के बीच जब शख्स ने अपना हाथ हिलाया तो लोगों को पता चला कि, वह तो जिंदा है।

- Advertisement -

जिंदा शख्स का नाम रॉबिन नैया (35) बेहोश पड़े हुए थे, लेकिन उन्‍हें मृत मानकर शवों के साथ स्‍कूल के एक कमरे में छोड़ दिया गया था। रॉबिन ने उनमें से एक के पैर को और अपने हाथों से दबाते हुए कराहते हुए कहा कि, ‘मैं जिंदा हूं, मरा नहीं हूं। प्‍लीज पानी पिला दो।’ जानकारी के मुताबिक, रॉबिन के परिवार में जब यह पता चला कि, वह जिन्दा है , परिवार खुशियों से झूम उठा।

 

रॉबिन नैया पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के चर्नेखली गांव के निवासी हैं। रॉबिन का मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आर्थोपेडिक वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे में उन्‍होंने अपने दोनों पैर गवां दिए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें