Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आमिर खान ने पहनी झुमकी, सुपरस्टार का नया लुक देख हैरान हुए फैंस, बोले- ‘कुछ समझ नहीं आया’

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हाल ही में मुंबई के प्रसिद्ध पृथ्वी थिएटर में अपने बड़े बेटे जुनैद खान का प्ले ‘Runway Brides’ देखने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ छोटे बेटे आजाद भी मौजूद थे। जुनैद के अभिनय करियर में इस समय ‘लवयापा’ जैसी फिल्म भी आने वाली है, जिसमें वह खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे।

- Advertisement -

आमिर खान अपने फैशन सेंस के लिए भी काफी प्रसिद्ध हैं, और एक बार फिर से उन्होंने सुर्खियों में अपनी एक नई स्टाइल के साथ कदम रखा। इस बार उनका लुक सभी को चौंका गया, क्योंकि उन्होंने कान में झुमके पहने थे। सोशल मीडिया पर आमिर के इस लुक को लेकर फैंस में हलचल मच गई है।

आमिर खान के इस झुमके वाले लुक को देखकर कई यूजर्स ने हैरानी जताई। एक यूजर ने लिखा, “भाई का ईयररिंग्स पहना कुछ समझ नहीं आया।” वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “नथ के बाद अब ईयररिंग भी पहन ली, इन्हें इसे हटा देना चाहिए।” कुछ यूजर्स ने तो इस लुक को आमिर की अगली फिल्म से जोड़ा, एक यूजर ने कमेंट किया, “ये शायद उनकी फिल्म से रिलेटेड होगा, एक्टर ऐसे ही प्रमोशन करते हैं।”

आमिर खान की फिल्मी दुनिया में वापसी का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म से पर्दे पर वापसी की थी, हालांकि फिल्म को उतनी सफलता नहीं मिल पाई थी। इसके बाद उन्होंने ‘सलाम वेंकी’ और ‘सितारे जमीन पर’ जैसी फिल्मों में भी स्पेशल अपीयरेंस दिए। उनके पास ‘कूली’ फिल्म में कैमियो है और ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Also Read: ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ फिर से सिनेमाघरों में, 25 साल पूरे होने पर होगी धमाकेदार वापसी!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें