Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने क्रिकेट को कहा अलविदा, अपनी टीम को जीता चुके हैं विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया के टी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान एरॉन फिंच ने आज टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहने के साथ ही उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का भी अंत हो गया है। फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 14 साल के लम्बे इंतजार के बाद 2021 में टी-20 विश्व कप का खिताब जिताया था। फिंच क्रिकेट जगत में अपनी आक्रामक शैली के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में अनेकों रिकॉर्ड दर्ज हैं।

- Advertisement -

 

254 मैचों में किया आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व
एरॉन फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 254 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलें, जिनमें उन्होंनें 8804 रन बनाए। अपने करियर के दौरान फिंच ने एकदिवसीय क्रिकेट में 17 शतक जड़े। टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 2 शतक दर्ज हैं। फिंच ने 76 टी-20 मैचों में अस्ट्रेलिया की कमान संभाली और 55 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम की अगुवाई की। 2015 में फिंच विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहें। बतौर कप्तान एरॉन फिंच ने 2021 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी-20 क्रिकेट में विश्व विजेता बनाया।

 

टी-20 क्रिकेट में फिंच के नाम दर्ज है सबसे बड़ा रिकॉर्ड

एरॉन फिंच के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंनें 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी-20 पारी में मात्र 76 गेंदों में 172 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उस पारी के दौरान फिंच ने 16 चौके और 10 छक्के जड़े थे। फिंच ने 2014 और 2018 में ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘टी-20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड जीता था। 2020 में फिंच को ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के अवार्ड के लिए चुना गया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें