Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Accident in Jaunpur: जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, वाराणसी से लौट रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल

Accident in Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में आज तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। यह हादसा दो अलग-अलग दुर्घटनाओं के रूप में सामने आया। जानकारी के अनुसार, महाकुंभ स्नान के बाद वाराणसी से अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं से भरी दो गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं।

- Advertisement -

पहला हादसा सरोखनपुर गांव के पास हुआ, जहां झारखंड नंबर की एक टाटा सूमो ने एक अन्य वाहन से जोरदार टक्कर ली। इस हादसे में सूमो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। सूमो में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें 1 बच्चा, 1 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल थीं।

दूसरी दुर्घटना लगभग आधे घंटे बाद हुई, जब श्रद्धालुओं से भरी एक बस ने हाइवे पर खड़े ट्रेलर से टक्कर मार दी। इस हादसे में बस चालक और तीन यात्री की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए। बस में कुल 42 लोग सवार थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई और 37 लोग घायल हो गए, जिनमें से 21 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है, जबकि प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुटा हुआ है। डीएम और एसएसपी सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Also Read: Champions Trophy 2025: बांग्लादेश की शानदार वापसी, 32 ओवर के बाद 119/5

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें