Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

LUCKNOW : मनी लांड्रिंग का लगाया आरोप, रिटायर कर्मचारी को किया 7 दिनो तक डिजिटल अरेस्ट, जालसाज़ी कर हड़पे 19.50 लाख रुपय

LUCKNOW : मनी लांड्रिंग का लगाया आरोप, रिटायर कर्मचारी को किया 7 दिनो तक डिजिटल अरेस्ट, जालसाज़ी कर हड़पे 19.50 लाख रुपय

Cyber Crime Helpline UP Police

- Advertisement -

साइबर जालसाजों का फिर से एक नया कारनामा देखने को मिल रहा हैं। ठाकुरगंज निवासी कमलाकांत मिश्र ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दरहसल, पंचायती राज विभाग के रिटायर कर्मचारी को साइबर ठगों ने फ्राड कॉल कर नरेश गोयल मनी लांड्रिंग केस में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कमलाकांत से 19 लाख 50 हज़ार रूपय की भारी रकम हड़पी हैं। आरोपियों ने खुद को   मुम्बई पुलिस के अंधेरी ईस्ट स्टेशन से होने का दावा करते हुए वृद्ध को ना केवल डराया बल्की उसको 7 दिनों तक  डिजिटल अरेस्ट भी कर रखा। साथ ही आरोपियों ने दावा किया कि वृद्ध ने अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल केनरा बैंक में अकाउंट खोलने के लिए किया है। इसलिए जांच करनी पड़ेगी। इस दौरान रिटायर कर्मचारी किस से सम्पर्क नहीं करेंगे। करीब छह दिन तक ठगों ने वृद्ध को डिजिटल अरेस्ट रख कर 19 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। फिर भी रुपयों की मांग बंद नहीं हुई। लाखों रुपये गवां चुके पीडि़त ने परिचितों को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद उन्हें साइबर ठगों के जाल में फंसने का पता चला। वृद्ध ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

CYBER CRIME PROFILING: QUINTESSENTIAL NEED FOR CYBER OFFENDER DETECTION IN INDIA | RostrumLegal

कैसे किया आरोपी ने वृद्ध से संपर्क

ठाकुरगंज के निवासी कमलाकांत मिश्र 30 नवंबर 2023 को पंचायती राज विभाग से रिटायर हो गए थे। कमला कांत के मुताबिक 6 नवंबर 2024 को उनके पास एक अनजान नंबर से सुबह करीब 10.30 बजे फोन आया था। कॉलर ने कमलाकांत को उनके आधार कार्ड का नम्बर बताते हुए मनी लांड्रिंग केस में शामिल होने का आरोप लगाया। पूछने पर कहा कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल मनी लांड्रिंग के लिए हो रहा है। यह बात सुन कर कमलाकांत घबरा गए। कुछ ही देर बाद उन्हें मुम्बई अंधेरी ईस्ट पुलिस स्टेशन से कॉल की गई। बताया गया कि आपके खाते में अवैध गतिविधियां हो रही हैं। इसलिए गोपनीय जांच की जाएगी। इतना ही नहीं पुलिस कर्मी की कॉल कटने के बाद कमलाकांत को नए नम्बर फोन आता हैं, और बताया कि वृद्ध को गिरफ्तार किया जाएगा, जिसके लिए वारंट भी जारी हो चुका है। इतना हा नहीं कमलाकांत से कहा वीडियो कॉल से आप पर नजर रखी जाएगी।

7 दिनों तक किया वृद्ध को डिजिटल अरेस्ट

Cyber Crime in India: Modern Offences and How They Can Be Prevented

मुम्बई पुलिस के कथित पर आए कॉल ने कमलाकांत को किसी से भी संपर्क करने से मना कर दिया। आया। कॉलर ने कहां आपके बैंक अकाउंट की जांच  की जाएगी,इस दौरान आप किसी से सम्पर्क नहीं करेंगे। अगर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना होगी। धमकी से सहमे कमलाकांत ने परिवार से भी फोन आने की बात किसी से नहीं बताई। इस बीच कथित पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि खाते में जमा रुपयों की जांच करनी पड़ेगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो क्लीयरेंस मिल जाएगा। आरोपियों के दबाव में कमलाकांत ने पीएनबी बैंक खाते से पहली बार छह नवंबर को 17 लाख 50 हजार रुपये आरटीजीएस किए। यह रुपये भेजने के बाद आरोपियों ने कई मदों में 12 नवंबर तक कुल 19 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। करीब छह दिन तक वीडियो कॉल से निगरानी भी की गई। जब पीड़ित को लगा ये सिलसिला रुकने का नाम नहीम लेगा तब परेशान होकर ने परिचितों को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद उन्हें साइबर ठगों के जाल में फंसने का पता चला। इंस्पेक्टर साइबर थाना बृजेश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें