Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

फिल्मों में विलेन का रोल करता था, सामने दिखा तो महिला ने पकड़कर सरेआम कूट दिया

तेलुगु फिल्म के खलनायक को फिल्मों में खलनायकी करना असल जीवन में भारी पड़ गया। एक महिला ने अचानक इस खलनायक को देख लिया और फिर सरेआम उसकी पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर जबसे यह जानकारी वायरल हुई है महिला पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

- Advertisement -

 

कॉलर पकड़ी और धक्का भी दिया

दरअसल, महिला फिल्म देखने के लिए एक थिएटर में पहुंची थी। यहां अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ऐक्टर और फिल्म के खलनायक एनटी रामास्वामी भी थिएटर पहुंचे थे। जैसे ही महिला ने इन्हें देखा इन पर टूट पड़ी। गुस्से में महिला दौड़ते हुए एक्टर की ओर आती हैं और उनका कॉलर  पकड़कर धक्का देती है। वह जोर से चिल्लाते हुए पूछती है, ‘तुमने क्यों कपल को परेशान किया.’ इसे सुनकर रामास्वामी शॉक्ड रह गए क्योंकि उन्होंने तो यह सब फिल्म में किया था और रियल लाइफ में वे ऐसे हैं ही नहीं।

 

दरअसल एक फिल्म है ‘लव रेड्डी’। इसमें इस ऐक्टर का किरदार पहले अपने सिर पर ईंट के टुकड़े से मारता है और फिर बाद में एक्ट्रेस के सिर पर दे मारता है। इसके बाद दर्शक सिनेमाहॉल में तालियां बजाते दिख रहे हैं। इसे देखकर महिला गुस्से में थी। उसे जब पता चला कि फिल्म का विलेन यहीं मौजूद हैं तो वह दौड़ती हुई उस जगह पर पहुंची और कॉलर पकड़कर सीधे तमाचा मारना शुरू कर दी। वह पूछती हैं कि लीड कपल को परेशान क्यों किया, जिसपर लोग उन्हें समझाते हैं कि ये सिर्फ एक फिल्म है। खैर, वहां जो भी हुआ उससे एनटी रामास्वामी बुरी तरह हिल गए हैं।

भरी महफिल में एक्टर का कॉलर पकड़कर महिला ने मारे जोरदार थप्पड़, देखते रह गए लोग, Video - Woman grabbed and slapped telugu actor nt ramaswamy in theatre during love reddy screening

ये मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है। तेलुगु फिल्म ‘लव रेड्डी’ के एक सीन में एनटी रामास्वामी एक महिला को पत्थर मारते हुए नजर आते हैं। फिल्म खत्म होने के बाद जब वो अपनी कास्ट के साथ सिनेमा हॉल में आए, तब एक साड़ी पहने महिला ने उन पर हमला कर दिया। उस समय मौजूद बाकी लोग इसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन महिला ने इतने में एक्टर को थप्पड़ जड़ दिए। इस पूरे मामले को देखकर वहां मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गए।

यह भी पढ़े :  क्या प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी माँ शोभा कपूर को जाना पड़ेगा जेल ?

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें