Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अडानी की मुश्किलें और बढ़ीं, अब अमेरिकी डाऊ जोंस से बाहर होंगे उनकी कंपनी के शेयर

उद्योगपति गौतम अडानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हिंडबनर्ग रिपोर्ट के खुलासे के बाद से ही उनके शेयर लगातार रसातल में जा रहे हैं। अडानी अब दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट से भी बाहर हो चुके हैं। अब अडानी को अमेरिकी बाजार समूह से भी बड़ा झटका लगा है। डाऊ जोंस (Dow Jones Sustainability Index) ने अपने स्थिरता सूचकांक से इनके शेयरों को हटाने का फैसला किया है।

- Advertisement -

 

अमेरिकी बाजार के इंडेक्स अनाउंसमेंट में कहा गया है कि 7 फरवरी  2023 से कंपनी के शेयर डाऊ जोंस स्थिरता सूचकांक से हटा दिए जाएंगे। इंडेक्स की ओर से घोषणा करते हुए कहा गया है कि अदानी समूह के स्टाक्स में गड़बड़ी की खबरों के बाद ऐसा फैसला लिया गया है। 7 फरवरी 2023 से इसे इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा।

कहा जा रहा है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह के शेयरों में आई बड़ी गिरावट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

 

रसातल में पहुंच गए अडानी के शेयर

उधर, अडानी समूह ने अपने एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया है। बता दें कि अदानी एंटरप्राइजेस के शेयर जो 3442 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करोबार कर रहे थे वे 1565 रुपये प्रति शेयर के भाव तक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयरों में 55 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई है। जिसे इस ग्रुप के लिए बेहद ही खतरनाक माना जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें