Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आखिर बिक ही गया करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस, जानिए किस कंपनी ने खरीदा

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस को अब एक बड़ी कंपनी ने खरीद लिया है। जी हां, देश की वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने धर्मा प्रोडक्शंस कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।  सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला  ने 1000 करोड़ रुपये में यह डील की है। माना जा रहा है कि पूनावाला बहुत पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में उतरने की तैयारी कर रहे थे। ऐसे धर्मा प्रोडक्शंस के जरिए अब वो अपने इस सपने को साकार करेंगे।

- Advertisement -

 

फिल्म एंड टेलिविजन प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी धर्मा प्रॉडक्शंस का वैल्यूएशन करीब 2000 करोड़ रुपये का है।  ऐसे में 1000 करोड़ के साथ अब अदार ने आधी हिस्सेदारी अपने नाम कर ली है। धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी लेने के लिए मार्केट में रिलायंस और सारेगामा भी थे लेकिन पूनावाला ने धर्मा का 50 फीसदी हिस्सा खरीदकर इसे अपने नाम कर लिया। कंपनी का आधा हिस्सा अभी भी करण जौहर के पास ही रहेगा।

 

करण जौहर ने क्या कहा

इस डील पर करण जौहर ने कहा, ‘शुरुआत से ही हमारी कंपनी ने दिल छू लेने वाली कहानी इमोशनल कहानियों के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई है। मेरे पिता ने ऐसी फिल्में बनाने का सपना देखा था, जो एक स्थायी प्रभाव छोड़ें और मैंने अपना करियर उस नजरिए को विस्तार देने के लिए समर्पित किया। आज, इस साझेदारी के साथ हम उसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें