Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Corona Virus: 134 दिन बाद कोरोना के सक्रिय मामले 10 हजार के पार, 6 की मौत !

कोरोना (Corona) ने एक बार फिर अपने पैर पसार लिए हैं। कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों -दिन बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है। वहीं, 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1805 मामले मिले थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार की सुबह आठ बजे जारी नए आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत हो गई है।

- Advertisement -

 

 

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज शाम को COVID-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक करने वाले हैं।

मंत्रालय ने बताया कि ऐक्टिव मरीज़ों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 फीसदी है। अभी तक 4,41,64,815 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 397 और गुजरात में 303 मरीज मिले।
  • केरल 299, कर्नाटक 209 और दिल्ली 153 में केस सामने आये।
  • चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।
  • केरल में संक्रमण से दो लोगों की मौत की सूचना है।
  • आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या 4.47 करोड़ (4,47,05,952) हो गई हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें