Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

एक बार फिर बाबा का बुलडोजर चलने को तैयार, अकबरनगर के बाद अब रहीम नगर पर लगे लाल निशान

लखनऊ के अकबरनगर के बाद अब एक और जगह बुलडोजर चलाने की तैयारी है। अब रहीमनगर पर बुलडोजर चलेगा। इसकी तैयारी शरू हो गई है। यहां अब तक कुल 20 मकानों पर लाल निशान लगाए जा चुके हैं। कुकरैल रिवर फ्रंट के रास्ते में आ रहे रहीमनगर को गिराने के लिए सर्वे शुरू हो गया है।

- Advertisement -

अपर जिला मजिस्ट्रैट राकेश कुमार और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश वैश्य के नेतृत्व में सिंचाई विभाग की टीम ने रहीमनगर बंधे के पास कुकरैल से 50 मीटर के दायरे कि नापजोख की। टीम ने लगभग एक किलोमीटर तक सर्वे किया और कुकरैल रिवर फ्रंट के दायरे में आने वाली जमीन पर लाल निशान लगाया।

अकबरनगर को जमींदोज करने के बाद कुकरैल रिवर फ्रंट के रास्ते में आ रहे रहीमनगर, खुर्रमनगर, इंद्रप्रस्थ नगर, पंतनगर, अबरारनगर के अवैध निर्माण गिराने के लिए प्रशासन की संयुक्त टीम ने सोमवार से सर्वे शुरू कर दिया। पहले दिन रहीमनगर में 20 मकानों में लाल निशान लगाया गया। जब लाल निशान लग रहे थे तब वहां रहने वाले लोगों के आंखों से आंसू बह रहे थे। बताया जा रहा है कि जिन मकानों पर लाल निशान लग रहा है, उनके मालिकों को एलडीए नोटिस देगा। उन्हें घर खाली करने का अल्टीमेटम दिया जाएगा। ऐसा न करने पर बुलडोजर चलेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें