Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बहराइच के बाद बाराबंकी में बवाल होते-होते बचा, धार्मिक स्थल पर गुलाल फेंकने से तनाव

यूपी के बहराइच में अभी तनाव खत्म नहीं हुआ था कि बाराबंकी में माहौल खराब होता दिखा। यहां बवाल होते-होते बचा है। बाराबंकी में भी मूर्ति विसर्जन के दौरान गुलाल फेंकने को लेकर  विवाद हो गया। जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने दूसरे धर्म के धार्मिक स्थल पर गुलाल फेंक दिया और इसी कारण तनाव पैदा हो गया। हालांकि पुलिस की कड़ी सुरक्षा के कारण यहां हालात काबू में आ गया। वरना, बहराइच जैसा मामला यहां भी हो सकता था।

- Advertisement -

 

इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने पूरे जिले में डीजे बजाने पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं खुद डीएम सत्येंद्र कुमार ने एसपी दिनेश सिंह के साथ भारी पुलिस फोर्स के साथ इलाके में फुटमार्च भी किया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

आपत्तिजनक सामान भी फेंके गए

मामला बाराबंकी के टिकैत नगर कोतवाली का है। यहां इचौली कस्बे में मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल अराजक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. इन लोगों ने दूसरे धर्म के एक धार्मिक स्थल पर गुलाल फेंककर माहौल गरमाने की कोशिश की। कुछ आपत्तिजनक सामान भी फेंकने का आरोप है। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने इन उपद्रिवयों को रोकने की कोशिश की लेकिन ये नहीं माने। लेकिन गनीमत यह रही कि इसका वीडियो वायरल होते ही तुरंत उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान लिया और मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी।

 

तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले में एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इलाके में शांति है लेकिन पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयार है। बहराइच हिंसा से सबक लेते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें