Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारत जोड़ो यात्रा के बाद क्या अब राहुल गांधी गरीब जोड़ो यात्रा पर निकले हैं ?

राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने X हैंडल पर एक वीडियो डाला जिसमें वो दिल्ली एक बार्बर की दुकान पर शेविंग कराते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ राहुल ने लिखा- ‘कुछ नहीं बचता है’ आज के भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं।

- Advertisement -

 

ये राहुल का नया अवतार है। इसमें वो आये दिन किसी न किसी दुकान वाले या गरीब लोगों के पास जाते हैं, उनसे बात करते हैं और उनकी मदद करते हैं। पिछले कुछ समय से अगर आप उनकी राजनीति देखें तो कभी वो किसी दलित परिवार में जाकर उनके साथ खाना बनाकर साथ खाते हैं तो कभी ट्रक ड्राइवर के साथ ट्रक चलाते हैं या फिर कभी किसी मोची की दुकान पर चप्पल सिलाते हैं। साथ ही साथ उसे एक सिलने वाली मशीन भी गिफ्ट में देते हैं। इतना ही नहीं कई बार मजदूरों से मिलने पहुंच जाते हैं। अपने इन सब कामों से राहुल जनता के बीच सुर्खियों में भी बने रहते हैं।

कोल्हापुर में दलित परिवार के किचन में पहुंचे राहुल गांधी, बनाया चने का साग और बैगन - Rahul Gandhi reached the kitchen of a Dalit family in Kolhapur and cooked vegetables ntc -राहुल गांधी ने किया वादा पूरा, मोची रामचेत को भेजी सिलाई मशीन- बदले में जूते सिलने वाले ने भी दिल्ली भेजे कुछ तोहफे - Rahul Gandhi fulfilled his promise sent a ...

 

इसी कड़ी में वो दिल्ली के एक बार्बर शॉप में गए जिसको अजीत चलाते हैं। वहां राहुल ने शेविंग कराया और साथ ही साथ अजीत से काफी देर तक बात भी की. इसके बाद उस पूरी वीडियो को अपने सोशल मीडिया में डालकर नीचे कैप्शन में लिखा ”कुछ नहीं बचता है”. उसी बातचीत में अजीत ने राहुल को बताया कि कैसे वे दिनभर काम करते हैं ताकि दिन के आखिर में कुछ पैसे बचा सकें। अजीत ने यह भी कहा कि राहुल से अपनी कहानी बताने के बाद उन्हें खुशी और संतुष्टि महसूस हुई।

 

अजीत ने कांग्रेस सरकार की तारीफ की

Video: Kuch Nahi Bachta - When Rahul Gandhi Visited A Delhi Barber

राहुल से बात करते समय अजीत ने बताया कि पहले सोचा था आगे भविष्य हमारा अच्छा होगा, लेकिन यहीं के यहीं रह गए। हम क्या करें, हम दिव्यांग हैं। जिंदगी ऐसे ही कट रही है। बच्चों का भविष्य अधर में है। आपके राज में हम बहुत खुश थे। कांग्रेस के राज में सुकून था। हम जैसे गरीबों को सहारा देने वाला कोई तो था।

 

मेहनत करने वालों के अरमान छीने महंगाई ने

राहुल ने लिखा- नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई, घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं। आज की जरूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नई योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं। एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए।

और भी पढ़े —– थम नहीं रही ‘ वक़्फ़ बोर्ड ‘ की मनमानी, हड़पी किसानों की 1200 एकड़ जमीन? नोटिस पर मचा बवाल

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें