Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गैंगस्टर मुठभेड़ में गिरफ्तार, 10 हजार का घोषित इनामी था आरोपी !

आगरा की पुलिस एक कुख्यात गैंगस्टर आलोक की तलाश कर रही थी है, जो एक सप्ताह पहलेे दो घंटे में हुई तीन लूट में शामिल था। घेराबंदी करने पर मुठभेड़ में भागते हुए साथी को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए में पैर में गोली मार दी  पुलिस ने उसके साथी श्याम सुंदर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके सर के पर 10 हजार का इनाम घाेषित किया था !

- Advertisement -

 

 

बता दे की आगरा के कुख्यात गैंगस्टर आलोक यादव 50 हजार का घोषित इनामी आरोपी की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही। पुलिस को किसी सूत्र ने बदमाशों के हालिया ठिकानो के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस ने उनकी नाकाबन्दी की दोनों दलों में मुठभेड़ हुई। पुलिस ने गैंगस्टर के साथी श्याम सुंदर को गिरफ्तार कर लिया है। श्याम सुंदर के पैरों में गोली लगने की वजह से वह घायल है। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एक सप्ताह पहले एनएच-19 हाईवे पर हुईं लूट-पाट की तीन वारदात में यह शामिल था !

 

 

सिटी डीसीपी सूरज कुमार राय ने एक इंटरव्यू दिया जिसमे उन्होंने कहा कि 12 जुलाई की रात गैंगस्टर आलोक यादव ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ बाइक पर सवार होकर तीन वारदातों को अंजाम दिया था। जिनमें से दो घटनाएं एनएच-19 पर स्थित दयालबाग पुलिस चौकी के पास खंदारी फ्लाईओवर के ऊपर हुई थी, और एक वारदात आईएसबीटी मोड़ पर हुई थी !

 

 

जब तीनों घटनाओं की छानबीन की गई तो पता चला कि इसमें शामिल एक बदमाश की पहचान नगला जार, पोइया, खंदौली निवासी श्याम सुंदर के रूप में हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने श्याम सुन्दर को ट्रेस करना शुरू कर दिया। तड़के सुबह करीब चार बजे श्याम सुंदर की लोकेशन दयालबाग के लालगढ़ी में पाई गयीं। पुलिस ने श्याम को पकड़ने के लिए न्यू आगरा और हरीपर्वत थाने की संयुक्त टीम, सिटी एसओजी और सर्विलांस टीम ने जाल बिछाया !

 

 

श्याम सुंदर बाइक से सवार होकर लालगढ़ी की तरफ आ रहा था, पुलिस भी जाल बिछाये उसका इंतजार कर रही थी।
उसने पुलिस का देखकर भागना चाहा पर नाकाबंदी की वजह से सब कोशिश बेकार हो गई। उसने पुलिस की टीम पर गोली चलाई, फिर पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की। गोली जाकर बदमाश के पैर में लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और बाद में उसे इलाज के अस्पताल भेजा दिया है। सिटी डीसीपी राय ने बताया कि, आरोपी के पास से एक तमंचा, तीन कारतूस, 4000 रुपये बरामद किया गया है। इसी प्रकरण में पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हुई वारदातों में आलोक यादव, निमेष चौहान, अमन उर्फ अमान, परमजीत उर्फ काके, गुलशेर उर्फ गोविंदा भी शामिल थे ! साथी ने खुलासा किया कि, मुख्य आरोपी आलोक यादव सर्विलांस का मास्टर है। उसे पता है कि पुलिस मोबाइल से ही उस तक पहुंचेगी। इसलिए अलोक मोबाइल से किसी से बात नहीं कर रहा है इसके जगह स्नैप चैट, इंस्टाग्राम काॅलिंग का इस्तेमाल करता है। जहां भी होता है वहां वाईफाई से नेट चलाता है। उसने जेल में ही बचने का यह तरीका सीखा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें