Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Agra News: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना का हमला, तोड़फोड़ और पथराव किया गया

Agra News: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। यह हमला सांसद के द्वारा मेवाड़ के शासक राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहे जाने के बाद हुआ, जिसे लेकर करणी सेना के कार्यकर्ता नाराज थे। करणी सेना के लोगों ने सांसद के घर पर पथराव किया, बेरिकेडिंग तोड़ी और गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले। इसके अलावा घर के अंदर रखी कुर्सियों को भी तोड़ दिया गया।

- Advertisement -

इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन करणी सेना के प्रदर्शनकारियों की संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिस उन्हें काबू नहीं कर पाई। दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत भी हुई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे सियासी हलकों में हलचल मच गई है।

रामजी लाल सुमन के खिलाफ करणी सेना का गुस्सा तब बढ़ा जब उन्होंने राणा सांगा को गद्दार कह दिया था। 21 मार्च को राज्यसभा में दिए गए अपने बयान में सुमन ने कहा था, “बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर भारत आया था,” और इस बयान ने विवाद को जन्म दिया।

इस बयान के बाद राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई नेताओं और संगठनों ने सुमन की आलोचना की। वहीं, करणी सेना ने सुमन के खिलाफ इनाम भी घोषित किया था, जिसमें कहा गया था कि जो कोई भी सुमन पर कालिख पोतेगा या उन्हें जूते मारेगा, उसे 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

सुमन ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि यह एक ऐतिहासिक तथ्य था।

यह घटना सियासत में तूल पकड़ सकती है और इसके राजनीतिक परिणाम भी सामने आ सकते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें