Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमान की कुल्हाड़ी से हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार जारी

लाहौर: पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में पंजाब प्रांत के रावलपिंडी शहर में एक अहमदिया व्यापारी की कथित रूप से उसकी आस्था के कारण कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। 40 वर्षीय तैय्यब अहमद अपने भाई की दुकान पर थे, जब एक अज्ञात शख्स ने उन पर हमला किया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए तैय्यब को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

- Advertisement -

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इस हत्या को अहमदिया होने के कारण किया गया अपराध बताया है। अहमद के भाई ताहिर कमर ने बताया कि कुछ दिन पहले कट्टरपंथी मुसलमानों के एक समूह ने उनकी दुकान पर पत्थर फेंका था और उन्हें अहमदिया होने के कारण दुकान खाली करने की धमकी दी थी।

यह घटना पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों पर बढ़ते अत्याचारों की ओर इशारा करती है। इससे पहले, पंजाब प्रांत में पुलिस ने धार्मिक चरमपंथियों के दबाव में अहमदिया समुदाय की 70 साल पुरानी मस्जिदों की मीनारों को ध्वस्त कर दिया था। पाकिस्तान में 1974 में किए गए संविधान संशोधन के तहत अहमदियों को गैर-मुस्लिम घोषित किया गया था, जिसके बाद से इस समुदाय को लगातार हिंसा और भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read: Muizzu Praised India: मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने की भारत की तारीफ, बांग्लादेश के यूनुस को भी समझना होगा भारत का महत्व !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें