Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन ने किया लोगो को निराश

अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन ने किया लोगों को निराश

(Desk : Ujala Agarwal )

- Advertisement -

Singham Again box office collection Day 6: Ajay Devgn film trails Bhool Bhulaiyaa 3 for first time - India Today

अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह था। साथ ही, मल्टी-स्टारर होने की वजह से फिल्म को लेकर काफी क्रेज भी था। लेकिन, इतने बड़े कास्ट और निर्देशक के होते हुए भी यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। तो आखिर ऐसा क्या हुआ कि यह फिल्म दर्शकों को निराश कर गई?

रोहित शेट्टी ने रखी कॉप यूनिवर्स की नींव

Rohit Shetty Biography, Wife, Father, Movies, Net Worth

साल 2011 में, डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने हिंदी सिनेमा को एक ऐसा कड़क और उसूलों का पक्का पुलिसवाला दिया था, जो लोगों के लिए एक मिसाल बन गया। वह था सिंघम, जो साउथ की इसी नाम की फिल्म से प्रेरित था, लेकिन अजय देवगन ने अपनी एक्टिंग से इस किरदार को इतना आइकॉनिक बना दिया कि यह फिल्म बॉलीवुड के इतिहास में अमर हो गई। और फिर सिंघम की सफलता को देखते हुए रोहित शेट्टी ने पूरे एक कॉप यूनिवर्स की नींव ही रख दी, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे भी शामिल हुए।

Singham Again Re Release: Ahead Of Singham Again, Ajay Devgn And Rohit Shetty To Re-Release The First Part Of Franchise On THIS Date | Times Now

लेकिन इस फिल्म में इन बड़े सितारों के बीच अजय देवगन कुछ हद तक छुप से गए हैं, और यही एक बड़ा कारण हो सकता है कि फिल्म वह प्रभाव नहीं छोड़ पाई, जैसा कि पहले की रोहित शेट्टी की फिल्मों ने छोड़ा था।

रामायण से प्रेरित है इसकी कहानी

Singham Again' movie review: Ajay Devgn returns in deathly dull franchise - The Hindu

अगर बात करें सिंघम अगेन की कहानी की, तो ट्रेलर में ही इसकी पूरी कहानी का खुलासा हो जाता है। साथ ही फिल्म में दिखाया गया है कि सिंघम की पत्नी, करीना कपूर, का अपहरण कर लिया जाता है, ठीक वैसे ही जैसे रामायण में रावण ने सीता माता का अपहरण किया था। और फिर राम की तरह सिंघम भी रावण का वध करने के लिए अपने दोस्तों और साथियों का साथ लेते हैं। फिल्म में इन दोस्तों के रूप में वह सारे सितारे हैं, जो रोहित शेट्टी की फिल्मों में पहले भी दिखाई दे चुके हैं। बता दे, यह फिल्म रामायण के संदर्भ में बनाई गई है, लेकिन दर्शकों को इस बार वह रोमांच और उत्साह नहीं मिल पाया, जो पिछले सिंघम और सिंघम रिटर्न्स में था।

बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई कमाल

Salman Khan to feature in cameo in Ajay Devgn starrer Singham Again? : Bollywood News - Bollywood Hungama

मल्टी-स्टारर फिल्म होने के बावजूद इस बार सिंघम अगेन को देखकर न तो दर्शकों ने तालियां बजाईं और न ही सीटियां। इसके पीछे मुख्य कारण फिल्म की कमजोर कहानी और स्टार्स की एक्टिंग रही। हालांकि फिल्म में रणवीर सिंह ने अपने खास अंदाज से सभी पर भारी पड़ने की कोशिश की और वो कई हद्द तक सफल भी हुए। वहीं, अक्षय कुमार की एंट्री हेलिकॉप्टर से हुई, जैसे हमेशा होती है, लेकिन इस बार वह भी कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए। लेकिन इस बार अर्जुन कपूर ने फिल्म में खतरनाक लुक अपनाया, जो देखने में तो अच्छा था, लेकिन उतना प्रभावी नहीं था। बता दे, फिल्म के अंत में चुलबुल पांडे की एंट्री दर्शकों को चौंका देती है, जो यह संकेत देती है कि वह भी कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं।अगर हम फिल्म की रेटिंग की बात करें, तो सिंघम अगेन को IMDb पर केवल 6.8/10 की रेटिंग मिली है, जो कि उम्मीद से काफी कम है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें