Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘जो अपने बाप का सम्मान न कर सका ,वह मेरा क्या करेगा ‘, अजय राय ने अखिलेश पर किया पलटवार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच रिश्ते अब काफी तल्ख हो गए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को चिरकुट नेता बताया तो वहीं इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाया, वह मेरा क्या सम्मान करेगा? समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान क्या करेगा?

- Advertisement -

 

ऐसे में साफ लग रहा है कि दोनों पार्टियां अब एक दूसरे के सामने आर या पार के मूड में हैं। कहां बात हो रही थी इंडिया गठबंधन की और कहां अब इस गठबंधन का हिस्सा रहीं दो बड़ी पार्टियां कांग्रेस और सपा अब आमने सामने हैं। नौबत चिरकुट और बाप तक पहुंच गई है। अजय राय ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए आगे कहा, दूसरों के ऊपर आरोप लगाने वाले पहले, अपने अंदर झांककर देखें। हम लोगों ने तो घोसी विधानसभा चुनाव में उनका समर्थन किया और इसी वजह से समाजवादी पार्टी वहां जीत पाई थी।

 

अजय राय ने आगे कहा, इंडिया गठबंधन रहेगा या टूटेगा, यह अब अखिलेश यादव को तय करना होगा । हम लोगों ने तो उनके पिता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का हमेशा ही सम्मान किया है। लेकिन, उन्होंने अपने पिताजी का सम्मान नहीं किया। जिस व्यक्ति ने अपने पिता का सम्मान न किया हो, वह हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं का क्या सम्मान करेगा? ऑस्ट्रेलिया से पढ़ने के बावजूद भी अखिलेश यादव के शब्द निम्न स्तर के हैं।

उन्होंने सपा को चेताते हुए कहा, समाजवादी पार्टी बागेश्वर उत्तराखंड वाली गलती न करे। मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुत मजबूत है। इन से हाथ जोड़कर विनती है कि कांग्रेस का समर्थन करें और हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को हराएं। अजय राय ने कहा, ” अखिलेश को जो भी गाली देनी है या जो भी अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करना था, उन्होंने किया। मैं उनसे एक बार फिर यही कहना चाहता हूं यदि भारतीय जनता पार्टी को हराना है, तो निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को कांग्रेस का मध्य प्रदेश में समर्थन करना चाहिए। निश्चित तौर पर अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के बड़े नेता हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

जनता सब देख रही है, बीजेपी के साथ कौन: अजय राय

अजय राय ने कहा, अखिलेश यादव जी, जनता सब देख सकती है कि बीजेपी के साथ कौन दे रहा है। उत्तराखंड में आपने जो किया उससे पता चलता है कि कौन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की मदद कर रहा है। मध्य प्रदेश में भी यह साबित हो जाएगा। अगर सपा को लगता है कि बीजेपी को जीतने से रोकना चाहिए, तो उन्हें कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें