Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

योगी और अखिलेश के बीच छिड़ी बयानों की जंग , भेड़िया ,बुलडोज़र से लेकर एनडीए तक…

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच सियासी घमासान तेज है। दोनों नेता भेड़िया से लेकर बुलडोज़र और डीएनए जैसे मुद्दों पर एक दूसरे पर हमलावर हैं। यह तीखे बयानों का सिलसिल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 2017 के पहले के यूपी पर सवाल उठाने के बाद शुरू हुआ था।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों नेता बयानों के जरिए आमने-सामने आ गए हैं। यह मामला अब निजी हमलों तक पहुंच गया है। योगी ने बहराइच के भेड़िए की तुलना 2017 के पहले यूपी में चल रही प्रदेश की सरकार से की। इस पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए योगी पर अब तक का सबसे करारा हमला बोला।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपने बयान में कहा कि 2017 के पहले जो लोग प्रदेश में लूट-खसोट मचाए थे, आज जब उनको ऐसा कार्य करने का मौका नहीं मिल रहा है और उनके सपनों पर पानी फिर चुका है तो अब टीपू भी सुल्तान बनने चले हैं। उन्होंने आपने बयान में कहा कि कई साल पहले एक धारावाहिक आया था, मुंगेरीलाल के हसीन सपने। आज ये भी वही सपने देख रहे हैं। जब जनता ने इन्हें अवसर दिया था तब इन्होंने प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। यहां के युवाओं , व्यापारियों , उद्यमियों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था।

सीएम ने कहा कि बुलडोजर पर सबका हाथ फिट भी नहीं हो सकता। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों को साथ में काम करना चाहिए। बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसी इच्छा शक्ति और क्षमता दोनों का होना ज़रूरी है । दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोगों में बुलडोजर चलाने कि क्षमता नहीं होती हैं। मालूम हो कि अखिलेश यादव ने कहा था कि वे अपना बुलडोजर अब गोरखपुर की तरफ मोड़ेंगे। इस पर योगी ने पलटवार किया है।

मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जैसे आज आदमखोर भेड़िया प्रदेश के अंदर कुछ जिलों में उत्पात मचा रहा, 2017 से पहले भी ऐसी ही थी प्रदेश की स्थिति। पहले युवाओं को नियुक्ति पत्र क्यों नहीं दिय जाता था, क्योंकि इनकी नीयत साफ नहीं थी। वही ,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी के बयानों का पलटवार करते हुए कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता, सिर्फ स्टीयरिंग होता है। जनता या दिल्ली वाले यह स्टीयिरंग कभी भी बदल सकते हैं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें समाजवादियों के डीएनए की बहुत चिंता है, लेकिन उन्हें खुद डीएनए का फुल फॉर्म नहीं मलूम होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें