Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, कहा- भाजपा को आम आदमी की चिंता नहीं, बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा महंगाई का ‘करंट !

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आम लोगों को आने वाले दिनों में बड़ा झटका लग सकता है। यूपी में बिजली की दरें बढ़ाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों में पाॅवर काॅरपोरेशन और बिजली कंपनियों की बीच बैठक हुई है और विद्युत नियामक आयोग (Electricity Regulatory Commission) के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश में बिजली दरें बढ़नी तय मानी जा रही हैं।

- Advertisement -

महंगाई से जूझ रहे लोगों को झटका

जानकारी के मुताबिक, बिजली कंपनियों ने बिजली की दरों में 18 से 23 फीसदी तक इजाफा करने का प्रस्ताव सामने रखा है। इस मामले में समाजवादी पार्टी ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। अब ऐसे में इस महंगाई पर योगी सरकार को फैसला लेना बाकी है, हालांकि विपक्षी दल अभी से हमलावर हो गए हैं। ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आलोचना की है।

आपको बता दें कि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, यह बढ़ोतरी कीमतों में इजाफा करने की भाजपा की कोशिश लगती है। ‘बिजली दरों में बढ़ोतरी से घरेलू उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ेगी। इसके साथ ही इस वृद्धि के बाद आम लोगों पर बिजली बिल में 23 प्रतिशत का अतिरिक्त भार भी बढ़ेगा।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक बोर्ड को जो प्रस्ताव भेजा है।
  • औद्योगिक क्षेत्र को दी जाने वाली बिजली की दरों में 16 प्रतिशत, कमर्शियल दरों में 12,
  • कृषि की दरों में 10 से 12 फीसदी तक इजाफा करने का प्रस्ताव रखा गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें